Bihar News: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के चुनावी रैलियों में 'बंटोगे तो कटोगे' नारे ने भाजपा के सहयोगी दलों में भी भगदड़ मचा दी है. भाजपा के कई सहयोगी दलों को इससे अपना मुसलमान वोटर्स में जनाधार खोने का डर सताने लगा है. इसके चलते वे उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के इस नारे के विरोध में उतर आए हैं. इसका नजारा शुक्रवार को महाराष्ट्र में देखने को मिला था, जब राज्य में BJP के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही NCP (Ajit Pawar) के नेता अजित पवार को इस नारे का विरोध करना पड़ा था. शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में भी देखने को मिला, जहां भाजपा के सहयोग से सरकार चल रहे JDU सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भी मुसलमान वोटर्स से साथ बने रहने की अपील करनी पड़ी है. Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश ने योगी आदित्यनाथ के बयान का तो जिक्र नहीं किया, लेकिन अपनी सरकार द्वारा मुसलमानों के लिए किए कामों की याद दिलानी पड़ी है. साथ ही अपील करनी पड़ी है कि मुसलमान उनका साथ छोड़कर इधर-उधर ना जाएं, क्योंकि वे मुसलमानों के साथ हैं. नीतीश के इस बयान के बड़े सियासी मायने लगाए जा रहे हैं.
क्या कहा है नीतीश कुमार ने
नीतीश कुमार शनिवार को आरा पहुंचे हुए थे. आरा में जनसभा को संबोधित करते समय नीतीश ने कहा, 'मुसलमानों के लिए हमने काफी काम किया है. मुसलमानों को इधर-उधर नहीं जाना चाहिए. हमने मदरसों को सरकारी मान्यता दी है. मदरसों के शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षक के बराबर सैलरी मिलती है. हमने हिंदू, मुस्लिम, अपर कास्ट, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित हो या महादलित, सभी के लिए काम किया है.'
'विपक्ष बस मुसलमानों को इस्तेमाल करता है'
नीतीश ने कहा, 'विपक्ष मुसलमानों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करता है. विपक्ष बस वोट लेता है, लेकिन मुसलमानों के लिए कुछ काम नहीं करता है. मुसलमानों को विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि मैंने कितना काम किया है. हम जब तक हैं, हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो, सभी की सेवा करते रहेंगे.'
राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना
नीतीश ने राजद-कांग्रेस का नाम लिए बिना बिहार में उनके नेतृत्व में बनी सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया. 1989 के भागलपुर हिंदू-मुस्लिम दंगे में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. हम 2005 में आए तो हमने जांच कराई. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. हमने महिला सशक्तीकरण भी किया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.