डीएनए हिंदी: PM Modi on Nitish Kumar- बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरे सदन के सामने 'यौन क्रिया' का पूरा ब्योरा देने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे के उछलने के बाद नीतीश ने माफी मांग ली है, लेकिन राज्य में विपक्षी दल भाजपा इसे लेकर उन्हें और पूरे I.N.D.I.A. गठबंधन को घेरने का मौका चूकने को तैयार नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में इसे लेकर मंच से नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार के कहे शब्दों को लेकर उनसे सवाल पूछने के अंदाज में कहा, कितना नीचे गिरोगे आप. साथ ही पीएम मोदी ने इस पूरे मुद्दे पर बिहार में नीतीश की पार्टी के साथ सरकार में सहयोगी दलों राजद और कांग्रेस समेत राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर नीतीश के सहयोगी दलों के मौन धारण करने पर सवाल उठाया.
'घमंडिया गठबंधन को शर्म नहीं आती'
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना जिले में चुनावी रैली (Madhya Pradesh Elections 2023) में कहा, महिलाओं के खिलाफ इस तरह के बयान देना देश की बेइज्जती करने के बराबर है. उन्होंने नीतीश का नाम लिए बिना मंच से उन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, इंडी अलायंस, घमंडिया गठबंधन (पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन को यही कहते हैं) के बड़े नेता ने कल (बिहार) विधानसभा में महिलाओं के लिए अश्लील भाषा का उपयोग किया है. उन्हें शर्म नहीं आती. इंडी अलायंस के किसी नेता ने इसे लेकर एक शब्द नहीं बोला है.
'क्या ऐसे लोग आपका भला कर सकते हैं?'
पीएम मोदी ने इसके बाद मंच से रैली में मौजूद जनता से सवाल पूछा. उन्होंने कहा, जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं? जिनका हमारी माताओं और बहनों के लिए ऐसा राक्षसी नजरिया है, वे हमारे देश की बेइज्जती कर रहे हैं. तुम लोग (विपक्षी गठबंधन) और कितना नीचे गिरोगे?
क्या है पूरा विवाद
दरअसल बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका का लगभग ग्राफिक्स खींचने वाले अंदाज में ब्योरा पेश किया. दूसरे शब्दों में कहें तो उन्होंने मजाक उड़ाने वाले अंदाज में बोलते हुए पूरी 'यौन क्रिया' की प्रक्रिया का ही बखान कर दिया. इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बिहार विधानसभा में मौजूद भाजपा विधायकों ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा ही नहीं बिहार सरकार में नीतीश की सहयोगी कांग्रेस की महिला विधायकों ने भी मुख्यमंत्री के बयान को अश्लील और असभ्य बता दिया. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नीतीश को माफी मांगने के लिए कहा है.
माफी मांग चुके हैं नीतीश कुमार
इस पूरे मामले में विवाद गर्माते देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को माफी मांग ली है. उन्होंने विधानसभा में ही अपने कमेंट्स के लिए माफी मांगी, लेकिन साथ ही दावा किया कि उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया है, जिसे लेकर वे शर्मिंदा हैं. इसके बावजूद पीएम मोदी ने नीतीश के जरिये पूरे विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधकर साबित कर दिया है कि फिलहाल यह मुद्दा नीतीश कुमार की माफी से ठंडा नहीं होने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.