Lalu Yadav की सजा पर नीतीश कुमार ने ली चुटकी, 'हम तो कुछ किए ही नहीं...'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 21, 2022, 03:36 PM IST

चारा घोटाले में लालू यादव को आज सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है. इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तंजिया चुटकी ली है.

डीएनए हिंदी: चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार निकासी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सजा पर नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली है. उन्होंने लालू के करीबियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो कुछ किए नहीं है. ट्रायल हुआ है और सजा सुनाई गई है. नीतीश ने लालू के करीबी लोगों पर भी तंज किया और कहा कि हमने तो केस नहीं किया था जिसने किया वो तो आज कल उनके साथ ही है. आरजेडी प्रमुख के बेटे तेजस्वी यादव ने भी सजा के बहाने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है.

लालू को 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना 
लालू यादव को डोरंडा ट्रेजरी केस में पहले ही दोषी करार दिया गया था. आज सजा का ऐलान हुआ है और उन्हें 5 साल की सजा के साथ 60 लाख का जुर्माना भरने का आदेश भी दिया है. आरजेडी सुप्रीमो के परिवार ने कहा है कि वह ऊपर की अदालत में इसके खिलाफ अपील करेंगे. परिवार ने यह भी कहा है कि अदालत की प्रक्रिया और देश की न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है. 

पढ़ें: चारा घोटाले के दोषी Lalu Yadav को 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना, CBI कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

लालू के करीबियों पर नीतीश ने साधा निशाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,'हम तो कुछ किए ही नहीं हैं न केस न कुछ और. ट्रायल हुआ और सजा सुनाई गई तो उस पर तो कुछ बोल ही नहीं सकते हैं. जहां तक उन पर केस करने की बात है तो केस करने वालों में कई लोग थे.उनमें से कुछ लोग आज कल उनके साथ हैं. केस करने वालों में कुछ इधर हैं तो कुछ उधर हैं. केस करने वालों में एक आदमी और हैं जिन्होंने हमें उनसे अलग कराया था. इस वक्त वह फिर से उधर ही हैं. वह लौटकर हमारे साथ आए फिर उधर ही चले गए हैं. केस करने वाले ज्यादातर लोग उधर ही हैं उसे से सवाल पूछिए. केस करने के बाद सारा जांच हुआ है. ट्रायल हुआ है उसके बाद सजा हुई है. इस पर हम क्या कह सकते हैं. इसलिए उसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है.' 

तेजस्वी ने बीजेपी-आरएसएस पर फोड़ा ठीकरा
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सजा के ऐलान पर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज लालू यादव बीजेपी-आरएसएस के साथ हाथ मिला लिए होते तो राजा हरिश्चंद्र होते. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लोहा लिया है इसलिए उन्हें जेल भेजा जा रहा है. हम इससे डरने वाले नहीं हैं और हमारा संघर्ष जारी रहेगा. 

पढ़े: सलाखों के पीछे पहुंचे Lalu Yadav, कभी जो थे किंग मेकर आज पार्टी और परिवार की चुनौतियों से घिरे

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.