डीएनए हिंदी: ग्रेटर नोएडा के कई पॉश इलाकों में ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है. रैकेट में कुछ विदेशी नागरिकों के शामिल होने की खबरें सामने आई हैं. पुलिस ने कई सोसाइटी में विदेशी नगारिकों के पासपोर्ट और वीजा की जांच करने के लिए रेड डाली है. पुलिस जब एलस्टोनिया सोसाइटी में पहुंची तो वहां गजब ही नजारा दिखा.
जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, कुछ विदेशी नागरिक बेड बॉक्स में छिपने लगे. उन्होंने चकमा देने की ठानी लेकिन पकड़े गए. पुलिसकर्मी भी इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए, वहीं सोशल मीडिया पर भी रेड देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- संक्रमण से लेकर खांसी- बुखार तक की 14 दवाएं हुईं बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्यों लिया ऐसा फैसला? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
पुलिस को देखकर बेड में छिपने लगे विदेशी
ग्रेटर नोएडा के एलस्टोनिया सोसाइटी में पुलिस विदेशी की नागरिकों के वीजा और पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पहुंची थी. पुलिस की आहट सुनकर विदेशी नागरिक डर गए और इधर-उधर फ्लैट में छिपने लगे. कुछ विदेशी लोग बेड बॉक्स में ही छिपने लगे. पुलिस ने उन्हें बॉक्स से निकालकर गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा छोड़कर भाग रहे अवैध विजा वाले विदेशी
ग्रेटर नोएडा के मित्रा सोसायटी समेत कई सेक्टरों में रेड डाली है. पुलिस एक महीने के भीतर कुल 35 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं 10 से ज्यादा महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं. नोएडा में रहने वाले विदेशी बड़ी संख्या में शहर छोड़कर फरार हो रहे हैं. पुलिस तलाश में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.