Noida Lotus Boulevard Fire: नोएडा की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में AC ब्लास्ट होने से लगी आग, 4 फ्लोर धुएं में ढंके रहे, फिर हुई काबू

Written By कुलदीप पंवार | Updated: May 30, 2024, 01:14 PM IST

Noida Lotus Boulevard Fire Updates: नोएडा के सेक्टर-100 स्थित सोसाइटी में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग काले धुएं में घिर गई है. इसके चलते प्रभावित फ्लैट्स की सही संख्या पता नहीं चल रही थी. बाद में आग बुझा ली गई है.

Noida Lotus Boulevard Fire Updates: भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में गर्मी के कारण एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट होने से इतनी तेजी से आग फैली कि पूरा फ्लैट उसकी चपेट में आ गया. सोसाइटी में इस घटना से अफरातफरी मच गई. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर निकल आए. छठे फ्लोर के फ्लैट में हुए हादसे के बाद बिल्डिंग करीब 10वें फ्लोर तक धुएं के काले बादल में छिप गई है, जिससे यह पता नहीं लग पा रहा है कि कितने फ्लैट आग की चपेट में आए हैं. हालांकि बाद में आग को काबू कर लिया गया है.

.

सोसाइटी की मेंटिनेंस टीम ने ही बुझा ली आग

नोएडा फायर सर्विस की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आग बुझा ली गई थी. बेहद भयानक आग होने के बावजूद सोसाइटी की मेंटिनेंस टीम और वहां के निवासियों ने मिलकर आग को फायर हाइड्रेंट की मदद से काबू कर लिया. किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.

5 फायर ट्रक भेजे गए थे स्पॉट पर

नोएडा के चीफ फायर ऑफिस प्रदीप कुमार ने आग बुझ जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा,'सोसाइटी में आग लगने की सूचना पर 5 फायर ट्रक मौके पर रवाना किए गए थे. सोसाइटी का फायर फाइटिंग सिस्टम चालू हालत में था. हमारे वहां पहुंचने से पहले ही सोसाइटी निवासियों ने आग बुझा ली थी.' उन्होंने कहा,'पहली नजर में आग लगने का कारण स्पिलिट एसी में हुआ विस्फोट है. किसी को चोट लगने या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.'

एक सप्ताह में दूसरी बड़ी आग की घटना

नोएडा में यह एक सप्ताह के अंदर आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले 22 मई को सेक्टर-39 स्थित सरकारी हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. हॉस्पिटल में महज 25 दिन पहले बदली गई इन्वर्टर की बैटरी में विस्फोट हो गया था. हालांकि उस घटना में भी कोई घायल नहीं हुआ था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.