कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, कई राज्यों में ठंड का कहर, फ्लाइट-ट्रेनें प्रभावित

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Jan 18, 2024, 08:11 AM IST

उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की ठंड.

दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. उत्तर भारत भी भीषण ठंड की चपेट में है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सड़कों पर घना कोहरा पसरा है, जिसकी वजह से बाहर कुछ नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह भी दिल्ली और आसपास के राज्यों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार रात 11.30 बजे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया. आने वाले कई दिनों में भी ऐसा ही मौसम जारी रहेगा.

पूर्वी उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया, जबकि चंडीगढ़, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा देखा गया. दिल्ली हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें प्रभावित हुईं हैं. घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई है.

इसे भी पढ़ें- Sri Ram Janmbhumi: राम मंदिर परिसर में पहुंच गए रामलला, क्या पहले ही हो जाएगी स्थापना?

दिल्ली में 100 उड़ानें प्रभावित, कई के रूट डायवर्ट
उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में सुबह-सुबह कोहरे के मौसम ने पिछले एक पखवाड़े में सड़क, रेल और हवाई यातायात को भारी प्रभावित किया है. सोमवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर पांच उड़ानें डायवर्ट की गईं और 100 से अधिक उड़ानें देरी से शुरू हुईं. मंगलवार की रात घने कोहरे की वजह से कई स्थानों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी. आईएमडी ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें- युवक ने 20 किलो बिस्किट से बनाया राम मंदिर मॉडल, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ 

अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. बुधवार को पंजाब और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति जारी रही. दोनों राज्यों के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से नीचे रहा. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बल्लोवाल सौंखरी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.