अब आप चलती Metro में मना सकते हैं बर्थडे और एनिवर्सरी, जानें पूरी डिटेल्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 03, 2022, 03:24 PM IST

Noida metro

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द शुरू कर सकता है यह सुविधा. साल 2020 से चल रही थी प्लानिंग.

डीएनए हिंदी: हर कोई अपना जन्मदिन और एनिवर्सरी खास अंदाज में मनाने की ख्वाहिश रखता है. इसके लिए लोग तरह-तरह की कोशिश भी करते हैं. कैसा हो अगर आपको अपनी या किसी अपने की एनिवर्सरी और जन्मदिन को चलती मेट्रो में मनाने का मौका मिले! आप इसके बारे में सोचना शुरू करें इससे पहले ही बता दें कि बहुत जल्द ये सच हो सकता है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) इसकी तैयारी में है.

2020 में हुई थी प्लानिंग
NMRC ने इसकी शुरुआत फरवरी 2020 में ही करने की प्लांनिंग की थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नही हो पाया था. फिलहाल नोएडा में कोरोना के मामले कम होने पर NMRC ने इस अनोखे इवेंट को शुरू करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-रिजर्वेशन के बावजूद बुजुर्ग को नहीं मिली सीट, अब Indian Railways को देने पड़ेंगे 1 लाख रुपये

कुछ स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
NMRC जल्द ही अपने कुछ स्टेशंस और मेट्रो के कोचेस में ये सुविधा आम लोगों के लिए शुरू करने जा रही है. ये सुविधा सिर्फ नोएडा के एक्वा लाइन के स्टेशंस और कोचेस के लिए ही होगी. इसके लिए NMRC ने इवेंट मैनेजमेंट फर्म की हायरिंग भी शुरू कर दी है. आप चाहें तो इसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसकी आखिरी तारीख 29 अप्रैल है. 

कैसे होगी बुकिंग, क्या होंगी सुविधाएं
वेबसाइट ज़ी न्यूज पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार एक बार में अधिकतम कुल 4 कोच या एक्वा लाइन पर कोई एक स्टेशन का एक स्पेसिफिक एरिया बुक किया जा सकता है. नार्मल कोच के अलावा डेकोरेटेड कोच बुक करने की भी सुविधा होगी, इसके लिए अलग से चार्ज लिया जाएगा. इन सेलिब्रेशंस के दौरान मोमबत्ती और स्प्रे प्रतिबंधित होंगे. बुकिंग के बाद सुबह 6 बजे से रात 10:45 बजे तक आयोजन किया जा सकता है. एक कोच में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग सुविधाओं के अनुसार 8 हजार से 10 हजार रुपये तक का चार्ज तय किया गया है. 

ये भी पढ़ें- अब नहीं लगेगी E-Scooter में आग, Fireproof तकनीक से लैस होंगे इस कंपनी के ई-स्कूटर्स

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

दिल्ली मेट्रो नोएडा मेट्रो बर्थडे पार्टी