Nuh Violence: 'हर आदमी की नहीं कर सकते सुरक्षा, दंगाइयों से वसूलेंगे नुकसान' नूंह हिंसा पर क्या बोले CM खट्टर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 02, 2023, 04:54 PM IST

Manohar Lal Khattar ने नूंह हिंसा में कार्रवाई की जानकारी दी है.

CM Manohar Lal Khattar ने मोनू मानेसर को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान सरकार को हर मदद दी जाएगी.

डीएनए हिंदी: Nuh Violence Latest News- हरियाणा सरकार ने नूंह और उसके बाद हुई हिंसा को लेकर सख्त रुख दिखाया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि दंगे में जिसकी भी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उसे हरियाणा सरकार मुआवजा देगी. यह मुआवजा दंगाइयों से वसूला जाएगा और इसके बाद पीड़ितों को दिया जाएगा. हम इसके लिए पहले ही कानून पारित कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दंगे में शामिल हर आदमी पर कार्रवाई होगी. सभी की पहचान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने नूंह दंगों के कारण फिर से चर्चा में आ गए बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर (Monu Manesar) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मोनू के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजस्थान पुलिस को जो भी मदद चाहिए, वो उसे दी जाएगी. 

नूंह दंगों को लेकर राज्य सरकार से जिला प्रशासन तक ने क्या बताया है और क्या-क्या हुआ है. इसे 8 पॉइंट्स में जानते हैं.

1. 'हमारे पास 60 हजार जवान, 2.7 करोड़ की आबादी में हर एक की सुरक्षा नहीं कर सकते'

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने माना कि प्रदेश में पुलिस बल की संख्या कम है. उन्होंने कहा, हमारे पास पुलिस के 60 हजार जवान हैं, जबकि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. ऐसे में पुलिस हर एक की सुरक्षा नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा, हमने पैरामिलिट्री फोर्स की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी है, लेकिन पुलिस या सेना सुरक्षा की गारंटी नहीं है. हमें शांति और सद्भाव बनाए रखना है.

2. 'गोरक्षा बड़ा मुद्दा, इसके लिए आगे आएं मुस्लिम युवा'

मुख्यमंत्री ने नूंह में गोरक्षा को टकराव का बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा, नूंह में मुस्लिम युवाओं को ही गोरक्षा के लिए आगे आना चाहिए. नूंह में गोरक्षा के मामले की जिम्मेदारी अब पुलिस प्रवर्तन ब्यूरो की होगी. इसके लिए 100 जवान तैनात किए जाएंगे.

3. 'पीड़ित नुकसान का दावा करें, हम दंगाइयों से वसूलकर मुआवजा देंगे'

मुख्यमंत्री ने कहा, हिंसा में जिसका भी नुकसान हुआ है, वे नुकसान के मुआवजे का दावा करें. हम पोर्टल के माध्यम से नुकसान का आकलन करेंगे. हम यह कानून पारित कर चुके हैं कि सरकारी संपत्ति के किसी भी नुकसान के लिए सरकार मुआवजा जारी करती है, लेकिन निजी संपत्ति की बात है तो यह मुआवजा नुकसान के लिए जिम्मेदार लोगों से वसूलकर दिया जाएगा. दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

4. अब तक हिंसा में क्या हुआ और क्या कार्रवाई की गई

मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में अब तक हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें 2 पुलिसकर्मी और 4 नागरिक हैं. हम दंगाइयों की पहचान कर रहे हैं. दंगे में बाहरी व्यक्ति की भूमिका भी देखी जा रही है. इसके लिए हजारों मोबाइल कॉल्स खंगाली गई है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है. इनमें मिले सबूतों के आधार पर 116 लोग गिरफ्तार किए हैं, जबकि 90 आरोपी अभी हिरासत में हैं. हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ चल रही है. हिंसा में शामिल कोई व्यक्ति नहीं बख्शा जाएगा. हिंसा को रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 20 टुकड़ी तैनात की गई हैं. नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी.

5. मोनू मानेसर को लेकर मुख्यमंत्री ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा, बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान सरकार ने केस दर्ज किया है. हमारे पास इसका कोई इनपुट नहीं है. हमने उन्हें कहा है कि मोनू को तलाश करने के लिए जो भी मदद चाहिए, वो हम राजस्थान पुलिस को मुहैया कराएंगे. 

6. नूंह प्रशासन ने इंटरनेट सर्विस और कर्फ्यू को लेकर कही ये बात

नूंह के जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा, हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे. क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू की जाएगी. अर्धसैनिक बल की 14 
टुकड़ी और हरियाणा पुलिस की करीब 20 कंपनियां यहां तैनात हैं. आज (बुधवार) को हम सभी इलाकों में दोपहर 3-5 बजे के बीच कर्फ्यू में छूट देंगे. हम इस छूट के समय हालात की समीक्षा करेंगे. 

7. नूंह पुलिस ने दर्ज की हैं 41 एफआईआर

नूंह पुलिस के SP वरुण सिंगला ने बताया कि हिंसा को लेकर कुल 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इन मुकदमों में जांच शुरू हो गई हैं. सबूतों के आधार पर 116 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा, हम आरोपियों के पुलिस रिमांड के लिए आवेदन करेंगे. मामलों की जांच उचित प्रक्रिया के तहत जारी है.

8. गुरुग्राम में दर्ज हुई हैं 15 एफआईआर

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि हिंसा को लेकर गुरुग्राम में 15 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इनमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. गुरुग्राम में अब तक एक मौत हुई है, जबकि एक घायल है. इमाम मोहम्मद शाद की हत्या के मामले में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.