डीएनए हिंदी: Haryana Violence Latest News- हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी अभियान जोरदार तरीके से चल रहा है. शनिवार को लगातार दूसरे दिन सरकारी बुलडोजर ने अवैध रूप से बनीं दुकानों को ध्वस्त करने का काम जारी रखा है. शुक्रवार को भी करीब 250 अवैध अतिक्रमण बुलडोजर से गिराए गए थे, जिनमें म्यांमार से आए रोहिंग्या मुस्लिमों की अवैध तरीके से बनीं झुग्गियां भी शामिल थीं. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि करीब 2.5 एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण चिह्नित किया है, जिसे ध्वस्त करने तक अभियान जारी रहेगा.
पढ़ें- 'Nuh Violence के पीछे था बड़ा गेम प्लान' जानिए जांच में अब तक सामने आई इनसाइड स्टोरी
एसकेएम मेडिकल कॉलेज के करीब तोड़ी दुकानें
ANI के मुताबिक, सरकारी बुलडोजर ने शनिवार को एसकेएम मेडिकल कॉलेज के करीब अभियान चलाया है. नूंह जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर शनिवार सुबह नल्हड़ मंदिर के पास मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंची और अवैध दुकानों को गिराने का काम शुरू कर दिया. इससे हड़कंप मच गया. नूहं के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर ने बताया कि यहां 45 से ज्यादा दुकान अवैध हैं, जो गिराई गई हैं. बता दें कि इसी जगह पर सोमवार (31 जुलाई) को सांप्रदायिक हिंसा शुरू हुई थी. ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर से ही शुरू हुई थी.
पढ़ें- Nuh Violence: नूंह हिंसा में आया पाकिस्तान कनेक्शन सामने, रोहिंग्या बस्ती से रची गई साजिश, जानें इनसाइड स्टोरी
2.5 एकड़ जमीन पर चिह्नित हुआ है अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान नूंह के SDM अश्विनी कुमार ने बताया कि अतिक्रमण 2.5 एकड़ में फैला हुआ था. यह सब अवैध निर्माण था. इसलिए इसे गिराया जा रहा है. जिला प्रशासन ने बताया कि नूंह में शनिवार को नई गांव, सिंगार, बिसरू, डुडोली पिंगवा, फिरजोपुर में भी बुलडोजर चलेगा और अवैध कब्जे हटाए जाएंगे.
पढ़ें- Nuh Violence: कौन हैं नूंह के SP वरुण सिंघला, जिनका हिंसा के बाद हुआ तबादला
दंगे में थे शामिल, इसलिए सीएम के आदेश पर कार्रवाई
SDM अश्विनी कुमार ने कहा, पता चला है कि इनमें (अवैध अतिक्रमण करके झुग्गियां, घर बनाने वाले लोग) से कई लोग हाल में हुई हिंसक झड़पों में भी शामिल थे. ये सारे अवैध अतिक्रमण हैं. इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं.
पढ़ें- नूंह में हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात, तस्वीरें दिखा रहीं हकीकत
गुरुवार और शुक्रवार को भी चला था बुलडोजर
जिला प्रशासन ने गुरुवार और शुक्रवार को भी नूंह शहर और तावड़ू कस्बे में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. इस दौरान तावड़ू में रोहिंग्या मुस्लिमों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध कब्जे गिराए थे. म्यांमार से आए रोहिंग्या मुस्लिमों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर झुग्गियां बसा ली थीं. यहां 200 से ज्यादा झुग्गियां ध्वस्त की गई थीं. करीब 4 घंटे चले एक्शन में कुल 250 से ज्यादा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.