Ola Uber Strike: आम लोगों के लिए गुड न्यूज! 15 दिनों के लिए टली हड़ताल

Written By यशवीर सिंह | Updated: Apr 20, 2022, 09:53 PM IST

Ola Uber Strike: दिल्ली एनसीआर में ओला उबर की स्ट्राइक से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डीएनए हिंदी: ओला और उबर (Ola Uber) जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा के चालकों ने दिल्ली सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद अपनी हड़ताल 15 दिन के लिए टाल दी है.

कैब चालकों की मांग है कि उन्हें CNG पर सब्सिडी दी जाए और किराए में संशोधन किया जाए. सोमवार को शुरू हुई हड़ताल से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, शहर की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली.

सर्वोदय चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि हड़ताल को 15 दिन के लिए टाल दिया गया है. राठौर ने कहा, ''हमने मंगलवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ बैठक की थी. उन्होंने हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और हमे 10 दिन और इंतजार करने को कहा.''

उन्होंने कहा, ''आज उन्होंने किराया संशोधन समिति गठित की है. इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी हड़ताल 15 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है.'' राठौर ने कहा कि कैब चालक गुरुवार से काम पर लौटेंगे. कैब चालकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी किया.