'J-K में दफन हो रहा लोकतंत्र,' नए कश्मीर पर बोले उमर अब्दुल्ला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2023, 06:51 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला.

उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि कश्मीर में चुनाव कराकर दिखाएं. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में आक्रोश बढ़ रहा है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्हें वैध सरकार के उनके अधिकार से लगातार वंचित किया जा रहा है. उमर  अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में चुनाव कराने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव कराकर दिखाए, लोगों में बेहद आक्रोश है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आज हमें लगभग हर रोज यह बताया जाता है कि हालात बेहतर हुए हैं. हम सामान्य जीवन के करीब है. मेरा मानना है कि दुर्भाग्यवश जम्मू-कश्मीर वह जगह है जहां भारत में लोकतंत्र दफन हो रहा है.'

'हालात बेहतर हैं तो कराएं चुनाव'
दक्षिण एशिया के विदेशी संवाददाता क्लब (FCC) में 'कश्मीर टुडे' विषय पर एक वार्ता को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं और लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा है कि अगर हालात बेहतर हुए हैं तो कश्मीर में चुनाव कराकर दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- इजरायल-हमास से हजारों किमी दूर धधकने लगे हैं भारत के खेत, क्या फिर सताएगी पराली?

कश्मीर के लिए विशेष दर्जे की उठाई मांग
उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'पाकिस्तान का गठन धर्म के आधार पर हुआ था. लेकिन एक मुस्लिम बहुल राज्य होने के बावजूद, जम्मू-कश्मीर ने अपना बहुत कुछ धर्मनिरपेक्ष भारत के पीछे फेंक दिया. हम एक ऐसे भारत में शामिल हुए जिसने हमें स्वीकार्यता और धर्मनिरपेक्षता की पेशकश की. अनुच्छेद 370 की वजह से विलय संभव हुआ.'  (इनपुट: PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Omar Abdullah jammu kashmir bjp election election in Jammu and kashmir National Conference