Omicron संकट पर Delhi CM अरविंद केजरीवाल गंभीर, केंद्र से मांगी Booster डोज की इजाजत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 20, 2021, 01:41 PM IST

omicron in delhi cm arvind kejriwal meeting today may impose grap yellow alert 

दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज की इजाजत मांगी है.

डीएनए हिंदीः दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज की इजाजत मांगी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा. लोग को एक बार फिर मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 23 दिसंबर को Omicron से जुड़े मामलों को लेकर Quarantine Guidelines जारी करेंगे.

दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 29 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली सरकार की 2 जीनोम सिक्वेंसिंग लैब है. एक लैब में 400 सैम्पल रोजाना टेस्ट किए जा सकते हैं. दूसरी लहर के बाद एक लैब LNJP अस्पताल और दूसरी लैब ILBS अस्पताल में बनाई गई है. 

पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए अब दिल्ली में सभी कोरोना पीड़ितों की ओमिक्रोन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेज से बढ़ रही है. दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन के 29 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, इन 28 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 16 का इलाज चल रहा है. 

 

अरविंद केजरीवाल ओमिक्रॉन बूस्टर डोज