Omicron: एक ही दिन में 75 नए मामले, आंकड़ा हुआ 653 के पार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 28, 2021, 09:44 AM IST

omicron

दिल्ली में भी कोरोना का ये नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यहां कुल मामलों की संख्या 165 तक पहुंच चुकी है.

डीएनए हिंदी: देश भर में जहां वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने पर चर्चा चल रही है, वहीं कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. एक ही दिन में सामने आए 75 नए मामलों के साथ अब देश भर में ओमिक्रॉन के 653 केस हो चुके हैं. कल तक ये आंकड़ा 578 था. 

महाराष्ट्र और दिल्ली की स्थिति गंभीर
कल तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 141 मामले थे जो कि अब बढ़कर 167 हो गए हैं. वहीं दिल्ली में भी कोरोना का ये नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यहां कुल मामलों की संख्या 165 तक पहुंच चुकी है. दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर है केरल. यहां रविवार 26 दिसंबर तक ओमिक्रॉन के 57 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. 

क्या omicron के साथ मुश्किल है कोविड, फ्लू और ज़ुकाम में अंतर पहचानना?

उत्तराखंड में भी सामने आए 4 मरीज
कल तक जहां उत्तराखंड सबसे कम सिर्फ एक ओमिक्रॉन मामले वाला प्रदेश था. वहीं यहां एक ही दिन में तीन नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में भी अब तक सिर्फ एक मामला सामने आया था, जहां अब ओमिक्रॉन के 6 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. 

Coronvirus: Vaccine की बूस्टर डोज को लेकर क्यों चिंता में है WHO?

मणिपुर में भी दस्तक
नॉर्थ ईस्ट में जहां अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया था, वहां भी अब ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. कल मणिपुर में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा हिमाचल, लद्दाख और गोवा में भी अब तक एक मामला दर्ज किया जा चुका है. 

देश में कब Peak पर होगी Coronavirus की तीसरी लहर? जानें

WHO की चेतावनी
ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके भारत आने वाले लोग हैं. इनमें ज्यादातर बुखार, खांसी और सर्दी के हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. WHO के अनुसार  ओमिक्रॉन के लक्षण बेशक हल्के हों, लेकिन ये बहुत तेजी से फैलता है. ऐसे में सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. 
 

कोराना ओमिक्रॉन वैक्सीनेशन