तमिलनाडु में 18.4% टेस्ट सैंपल में पाया गया Omicron का नया वेरिएंट BA.2, न बरतें लापरवाही

| Updated: Mar 20, 2022, 01:45 PM IST

Omicron new variant update

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव, जे.राधाकृष्णन ने कहा, "संपूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग(डब्ल्यूजीएस) डेटा का काम लोगों में दहशत पैदा करना नहीं है.

डीएनए हिंदी: तमिलनाड में जनवरी से मार्च 2022 तक 18.4 प्रतिशत सैंपल में Omicron के नए वर्जन बीए.2 की पहचान की गई है. यह जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दी है. दरअसल, यूके में कोरोना के बीए.2 सब-वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सैंपल पर जीनोमिक विश्लेषण में यह भी पाया गया कि 43 प्रतिशत सैंपल में सब-वेरिएंट बीए.1.1 की पहचान की गई, जबकि बीए.1 सब-वेरिएंट 37.3 प्रतिशत सैंपल में पाया गया.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन के मामले फैले हुए हैं. स्टेट पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी में होल जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) ने दिखाया कि राज्य में अनुक्रमित 496 वेरिएंट में से 93 फीसदी ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं. स्टडी के मुताबिक, राज्य में अनुक्रमित सैंपल में से 6.6 प्रतिशत डेल्टा वेरिएंट के हैं.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव, जे.राधाकृष्णन ने आईएएनएस से कहा, "संपूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग(डब्ल्यूजीएस) डेटा का काम लोगों में दहशत पैदा करना नहीं है. हालांकि यह बीए.2 वेरिएंट के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए है." उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु में दो वेरिएंट के बीच बहुत ज्यादा क्लीनिकल अंतर नहीं है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि पिछले हफ्ते कई देशों में मामलों में बढ़त दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:

1- कई गुना तेजी से फैलता है Stealth Omicron, ऐसे पहचानें लक्षण, जानें भारत में क्या होगा असर?

2- बेहद जरूरी है Covid-19 booster dose, देश के टॉप वायरोलॉजिस्ट ने दी यह सलाह