डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गुरुवार को एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. इस घटना के अगले ही दिन आतंकियों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. हमले में घायल कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया गया कि पुलवामा के गुडरू इलाके में स्थित कॉन्स्टेबल रियाद अहमद ठोकेर (Riyaz Ahmed Thoker) के घर में अज्ञात आतंकी घुस पाए. आतंकियों ने रियाज के सिर और छाती में गोली मार दी. उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Kashmiri Pandit Murder: पिता ने लगाए गंभीर आरोप, दो आतंकियों ने दफ्तर में की हत्या
ऑफिस में घुसकर मार दी गई थी गोली
इससे पहले, चडूरा शहर में तहसील दफ्तर के अंदर राहुल भट्ट को आतंकियों ने गोली मार दी थी. राहुल भट्ट को प्रवासियों के लिए विशेष पैकेज के तहत साल 2010-11 में सरकारी नौकरी मिली थी. उनके पिता ने साजिश का आरोप लगाया है. राहुल के पिता ने सवाल पूछा है कि वहां उस समय 100 से ज्यादा लोग थे लेकिन सिर्फ राहुल को ही गोली क्यों मार दी गई? उन्होंने इस घटना की जांच कराए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Gyanvapi History: पांच सौ सालों के दौरान हुए कई हमले, जानिए किस तरह आगे बढ़ा ज्ञानवापी केस
लगातार हत्याओं और आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर का माहौल गरमा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवाद की इस घटना के बाद जम्मू में प्रदर्शन किया है. वहीं, कश्मीरी पंडितों ने मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाया जाए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.