OP Rajbhar के बोल- सड़क पर नमाज रोकोगे तो कांवड़ यात्रा कहां निकालोगे?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2022, 11:40 AM IST

ओम प्रकाश राजभर

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि क्या सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने वाली सरकार कांवड़ यात्रा को भी रोकेगी?

डीएनए हिंदी: नमाज और लाउडस्पीकर विवाद पर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरा है. ओपी राजभर ने कहा है सड़क पर नमाज पढ़े जाने का समर्थन किया है और बीजेपी से सवाल पूछा है कि अगर नमाज पढ़ने को रोका जाएगा, तो कांवड़ यात्रा कहां निकलेगी? राजभर ने पूछा है कि क्या सरकार कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगा पाएगी?

पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा है कि अगर लाउडस्पीकर पर रोक लगानी ही है, तो डीजे और रैलियों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी बंद किया जाना चाहिए. राजभर के मुताबिक, बीजेपी सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के विवाद खड़े कर रही है.

एक न्यूज चैनलसे बातचीत में राजभर ने कहा, 'संविधान सभी को अपने-अपने हिसाब से पूजा करने की आजादी देता है. एक तरफ तो मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, लेकिन शादियों में डीजे पर रोक नहीं लगाई जा रही है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो रैलियों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगाए.'

यह भी पढ़ें- Loudspeaker विवाद के बाद उठा अवैध मजारों का मुद्दा, सड़कों से हटाने की हुई मांग

सड़क पर नमाज पढ़े जाने को लेकर राजभर ने कहा, 'सरकार कह रही है कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए. मस्जिद में भीड़ होती है इसीलिए लोग बाहर भी नमाज पढ़ते हैं. आ रहा है न कांवड़ यात्रा का समय, वो कहां करेंगे? अंदर या बाहर? वो तो सड़क पर ही होगा न? आखिर नमाज कितनी देर पढ़ी जाती है? दूसरी तरफ देखिए कि कांवड़ यात्रा में सड़क पर कब्जा कर लिया जाता है और लोग चल भी नहीं पाते.'

यह भी पढ़ें- Taj Mahal में भगवान शिव की मूर्ति लगाने का एलान, हिंदूवादी संगठनों से की गई अपील

राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. सिर्फ़ कावंड़ लेकर चलते रहे तो कुछ नहीं बन पाओगे. आज पिछड़े-दलित ही हिंदू हैं न, ब्राह्मण कभी खुद को हिंदू नहीं करता है. कांवड़ यात्रा में सिर्फ़ शूद्र ही जाते हैं, क्या कभी ब्राह्मण का बेटा जाता है?'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

OP rajbhar Loudspeaker loudspeaker controversy