Chardham Yatra: केदारनाथ में ऑरेंज अलर्ट, 10 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 09:05 PM IST

केदारनाथ यात्रा रोकी गई

Kedarnath: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां सोमवार सुबह से मौसम खराब है.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ की यात्रा पर ब्रेक लगा दिए गए हैं. रुद्रप्रयाग जिले में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम इसी जिले में स्थित है. खराब मौसम की वजह से विजिबिलिटी ना होने से हेली सेवाएं भी बंद हैं.

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर करीब 8 से 10 हजार तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोका है.

पढ़ें- Chardham Yatra 2022: 41 श्रद्धालुओं की रास्ते में ही हो गई मौत, सामने आईं ये वजह

रुद्रप्रयाग के सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि अचानक मौसम खराब होने की वजह से यात्रा रोकी गई है. खराब मौसम में दुर्घटनाएं होने की आशंकाएं ज्यादा होती हैं इसलिए श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगहों पर रोका गया है.

पढ़ें- Chardham Yatra 2022 : तीर्थयात्रियों से वसूली खाने की चीज़ों की ज़्यादा क़ीमत तो होगी गिरफ़्तारी

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने भी केदारनाथ और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अल्रट जारी किया है. सुबह से हो रही बारिश की वजह से यात्रा के रास्तों पर जाना खतरनाक साबित हो सकता है.

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा (Kedarnath) पर आए लोगों से अपील की है कि वो अपने होटल लौट जाएं और खराब मौसम में यात्रा का जोखिम न उठाए. मौसम के और ज्यादा बिगड़ने की आशंका के चलते भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Chardham Yatra kedarnath crowd