OSSSC Recruitment 2022: ओडिशा में निकली 4070 नर्सिंग ऑफिसर की वैकेंसी, मिलेगी तगड़ी सैलरी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 03:06 PM IST

ओडिशा में 4070 पदों पर निकली है वैकेंसी

OSSSC Jobs: ओडिशा में OSSSC ने 4070 मेडिकल ऑफिसर के पद पर नौकरियां निकाली हैं. इन भर्तियों के लिए 14 मई से 12 जून तक आवेदन किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: ओडिशा में नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) के 4070 पदों पर वैकेंसी निकली है. ओडिशा सबऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने एक साथ बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. इस पोस्ट के लिए डिप्लोमा इन जीएनएस या बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.

ओएसएसएससी के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मई से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 7 जून 2022 है. इस पोस्ट के लिए उम्र सीमा 21 साल से 38 साल तक है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियां:-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 14 मई 2022
आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 7 जून 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख-12 जून 2022
उम्र सीमा- 21 से 38 साल
पे स्केल-29200-92300/ लेवल-8
योग्यता- 12वीं पास और इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा इन जीएनएम/ बीएससी (नर्सिंग) डिग्री प्राप्त.

जिन अभ्यर्थियों को इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो, वे वेबसाइट पर जाकर सभी निर्दशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. इसके बाद ही आवेदन शुरू करें. अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें और फॉर्म भरकर जमा करने से पहले एक बार अच्छे से चेक कर लें. पूरा आवेदन सही से भर लेने के बाद ही पेमेंट करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.