Global Terrorism Index में चौथे नबंर पर पाकिस्तान, क्या है भारत की रैंकिंग?

अभिषेक शुक्ल | Updated:Mar 08, 2024, 09:50 AM IST

Global terrorism index की रिपोर्ट में पाकिस्तान आतंकवाद पीड़ित देशों में शामिल है.

Global Terrorism Index 2024: आतंकवाद अब भी पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना है. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स की रिपोर्ट डराने वाली है.

पाकिस्तान (Pakistan) दशकों से आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार है. यहां के कई आतंकियों को ग्लोबल टेररिस्ट का दर्जा मिल चुका है.

कई ऐसे आतंकी संगठन हैं, जिन्होंने दुनियाभर में कहर बरपाया है. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स (Global Terrorism Index 2024) की नई रैंकिंग साफ इशारा कर रही है कि पाकिस्तान अब भी आतंकियों के लिए जन्नत से कम नहीं है.

पाकिस्तान आंतक पीड़ित देशों में चौथे नंबर पर बना हुआ है. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स ने उन देशों की लिस्ट तैयार की है, जो आतंकवाद से सबसे ज्यााद पीड़ित हैं. पाकिस्तान इस लिस्ट में टॉप-4 में बना हुआ है.
 


इसे भी पढ़ें- 'गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे अभिजीत गांगुली', TMC ने पूर्व जज की उड़ाई खिल्ली


 

कौन हैं आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित देश?
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में टॉप 5 देशों की लिस्ट आपको चौंका देकी. आइए जानते हैं किस देश की रैंकिंग क्या है
1. बुर्कीान फासो
2. इजरायल
3. माली
4. पाकिस्तान
5. सीरिया


इसे भी पढ़ें- Womens Day पर PM मोदी का महिलाओं को गिफ्ट, 100 रुपये सस्ते हुए LPG सिलिंडर


 

इस लिस्ट में किस नंबर पर है भारत
भारत आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठा रहा है. जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों तक, भारत ने उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा उपाय बढ़ा दिया है. भारत इस लिस्ट में 14वें स्थान पर है.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Global terrorism index Global Terrorism Index 2024 Terrorism in Pakistan Pakistan rank in GTI Tehreek-e-Taliban Israel Hamas War Africa Burkina Faso Mali syria India