Pakistan News: पाकिस्तान भयानक गरीबी के दौर से गुजर रहा है. आम लोग एक वक्त की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कराची में एक खौफनाक घटना हुई है. एक युवक ने बर्गर की एक बाइट खा लेने पर अपने जिगरी दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी है. हालांकि यह घटना भूख जैसे कारण से नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड के कारण हुई है. बात इतनी बताई जा रही है कि युवक इस बात से नाराज था कि उसके दोस्त ने उसकी गर्लफ्रेंड के बर्गर में एक बाइट क्यों ले ली. इसी नाराजगी में उसने दोस्त को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने वाला आरोपी और मृतक, दोनों ही कराची के हाई-प्रोफाइल परिवारों से बताए जा रहे हैं, जिनमें एक के पिता पुलिस अफसर और दूसरे के पिता सेशन जज हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है.
ढाई महीने पहले हुई थी घटना, अब आई है पुलिस रिपोर्ट
यह खौफनाक घटना कराची में करीब ढाई महीने पहले 8 फरवरी को हुई थी. दरअसल कराची के डिफेंस फेज-5 एरिया में दानियल नाम के युवक ने अपने दोस्त अली कीरियो और अपनी गर्लफ्रेंड शाजिया को घर पर दावत के लिए बुलाया था. इस दावत में दानियल का भाई भी शामिल हुआ था, कराची पुलिस के मुताबिक, दानियल की गर्लफ्रेंड शाजिया बर्गर खाना चाहती थी, जिसके बाद उसने दो बर्गर ऑर्डर कर दिए थे. बर्गर डिलीवर होने के बाद जब शाजिया उन्हें खा रही थी, इसी दौरान अली कीरियो ने मजाक-मजाक में एक बर्गर उठाकर उसमें एक छोटी सी बाइट काट ली. इसी बात पर दानियल भड़क गया और दोनों के बीच तनातनी हो गई.
पुलिसकर्मी की राइफल से मारी दोस्त को गोली
दानियल के पापा कराची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं. इस कारण उनके घर पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. अली कीरियो से झगड़ा होने के बाद दानियल को इतना गुस्सा आ गया कि उसने पहले अली की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिसकर्मी की राइफल लेकर अली को गोली मार दी.
सेशन जज हैं मृतक के पिता
घायल अली को तत्काल कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बाद में उसकी मौत हो गई. अली के पिता भी सेशन जज के पद पर तैनात हैं. इसके चलते घटना की सख्ती से जांच की गई. जांच में पुलिस अधिकारियों ने अब अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें SSP के बेटे दानियल को ही हत्या का जिम्मेदार ठहराया गया है. इसके बाद अब दानियल को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.