Pandav Nagar murder: मां ने बेटे के साथ मिलकर क्यों किए पति के 10 टुकड़े, पुलिस पूछताछ में खुला राज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 28, 2022, 06:30 PM IST

Pandav Nagar Murder Case में पुलिस ने मां-बेटे से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं.

Anjan Das Murder: दिल्ली के पांडव नगर इलाके में Shraddha Murder Case जैसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 10 टुकड़े करके फ्रिज में रखे गए थे.

डीएनए हिंदी: दिल्ली अभी तक महरौली में 35 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिए गए श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) के खौफ से ही नहीं उबर पाई है. इस बीच पांडव नगर में भी सामने आए ऐसे ही मर्डर केस (Pandav Nagar Murder Case) ने सभी को हैरान कर दिया है. एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर 30 मई को अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया और उन्हें बाद में ठिकाने लगा दिया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को महिला पूनम (48 वर्ष) और उसके बेटे दीपक (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ करने के बाद मृतक की पहचान 45 वर्षीय अंजन दास (Anjan Das MUrder Case) के तौर पर की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उस कारण का खुलासा किया, जिसके चलते मां-बेटे ने इतनी खौफनाक कारनामे को अंजाम दिया है. पूनम अंजन दास की दूसरी पत्नी थी और दीपक उसके पहले पति का बेटा है.

पढ़ेंः दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और मामला, शव के टुकड़े कर अलग-अलग इलाकों में फेंका

मां-बेटा बोले- सौतेली बेटी और सौतेली बहू पर गंदी निगाह रखता था दास

पुलिस के मुताबिक, पूनम और दीपक ने पूछताछ के बाद बताया कि उन्हें अंजन दास के चरित्र पर शक था. उन्हें संदेह था कि अंजन दास दीपक की पत्नी यानी अपनी सौतेली बहू और पूनम की पहली शादी से हुई अपनी सौतेली बेटी पर गंदी निगाह रखता था. इसी कारण गुस्से में उन्होंने पहले दास की शराब में नींद की गोलिया मिला दीं. इसके बाद जब वह बेहोश हो गया तो चाकू से उसका कत्ल कर दिया. 

पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिला श्रद्धा के टुकड़े करने वाला हथियार, आफताब ने कराया बरामद

पहले गला काटा, फिर शरीर से पूरा खून नाली में बहाया

पुलिस के मुताबिक, दास के शव को ठिकाने लगाने के लिए पूनम-दीपक ने बेहद क्रूरता वाला काम किया. उन्होंने पहले चाकू से बेहोश अंजन दास का गला काट दिया और इसके बाद शरीर को नाली पर लिटा दिया. जब दास के शरीर से खून की एक-एक बूंद नाली में बह गई, तब उन्होंने उसके शरीर के 10 टुकड़े कर दिए. इसके बाद इन टुकड़ों को पूर्वी दिल्ली (East Delhi) में 3 से 4 दिन के दौरान अलग-अलग जगह फेंका गया और खोपड़ी को दफना दिया.

पढ़ें- हिमाचल में रची गई थी श्रद्धा की हत्या की साजिश? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

रामलीला ग्राउंड में 5 जून को मिले थे कुछ टुकड़े, खंगाले जा रहे CCTV

पुलिस के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी (Kalyanpuri) इलाके में 5 जून को रामलीला ग्राउंड (Ramlila Ground) से कुछ बॉडी पार्ट्स एक बैग के अंदर मिले थे. ये टुकड़े अंजन दास के ही थे. इसके बाद अगले कुछ दिन उसकी जांघ, टांग, खोपड़ी और हाथ भी जगह-जगह बरामद किए गए. इस मामले में IPC की धारा 302 और 201 के तहत पांडव नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस ने बताया कि जून में इन बॉडी पार्ट्स के मिलने के बाद पूरे इलाके की CCTV फुटेज खंगाली गई थी. साथ ही डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन किया गया. बाद में शव की पहचान अंजन दास के तौर पर की गई, जिससे पुलिस दीपक और पूनम तक पहुंच गई.

पढ़ें- पकड़ी गई 'खूनी' मां, दो साल की बच्ची को पहले बुरी तरह पीटा फिर ठंड में मरने के लिए छोड़ा

गायब होने की रिपोर्ट नहीं कराने से हुआ शक

पुलिस के मुताबिक, दीपक और पूनम ने अंजन दास के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. इसी कारण उन पर शक हुआ. पूछताछ में दोनों के बयान में पाया गया. बाद में दोनों ने हत्या करने की बात मान ली. पुलिस ने वह फ्रिज भी बरामद कर लिया है, जिसमें बॉडी पार्ट्स छिपाए गए थे.

दास की पहली पत्नी के बच्चों के DNA सैंपल से करेंगे पहचान

पुलिस के मुताबिक, दास की पहली पत्नी बिहार में उसके गांव में रहती है. दास के पहली पत्नी से आठ बच्चे हुए थे. पुलिस अब एक टीम को बिहार भेज रही है ताकि इन 8 बच्चों का DNA सैंपल लेकर जून में मिले दास के अवशेषों से मैच कराकर शव की पुष्टि की जा सके.

पढ़ें- जब Pakistan पर राज कर रहे थे Imran Khan तो ये महिला लूट रही थी देश, जानें इसकी पूरी कहानी

लिफ्ट ऑपरेटर था दास, पूनम से छिपाई थी पहली शादी

पुलिस के मुताबिक, पूनम की शादी 14 साल की उम्र में सुखदेव तिवारी से हुई थी, जो उसे छोड़कर दिल्ली आ गया था. वह पति को तलाशने आई तो यहां कल्लू से उसकी मुलाकात हुई. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. साल 2016 में उसकी मुलाकात लिफ्ट ऑपरेटर अंजन दास से हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. इसी दौरान कल्लू की लिवर फेल होने से मौत हो गई. इसके बाद 2017 में दास और पूनम ने शादी कर ली. 

पुलिस के मुताबिक, दास ने पूनम से अपनी पहली शादी की बात छिपाई थी. दास ने पूनम से छिपाकर उसके गहने भी बेच दिए थे और इससे मिला पैसा बिहार में अपने पहले परिवार को भेज दिया था. इसके बाद ही मार्च-अप्रैल में पूनम और दीपक ने दास की हत्या की योजना तैयार की थी, जिसे मई में अंजाम दिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.