Pariksha Pe Charcha: परीक्षा के लिए छात्र किन बातों का रखें ख्याल? PM मोदी ने दिया मंत्र

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 01, 2022, 01:45 PM IST

छात्रों के साथ पीएम मोदी ने की परीक्षा पर चर्चा (फोटो क्रेडिट- Twitter/BJP)

पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को तनाव से बचने का मंत्र दिया है. पीएम ने सोशल मीडिया को लेकर भी छात्रों को सुझाव दिया है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा (PM Narendra Modi Pariksha Pe Charcha) की. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से छात्रों ने कई सवाल भी पूछे. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को परीक्षा से संबंधित कई अहम मंत्र भी दिए हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'ये मेरा बड़ा प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया. मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है.'

सच में पढ़ते हैं या रील्स देखते हैं? जब PM Modi ने छात्रों से किया सवाल

अनुभव को ताकत बनाएं छात्र

पीएम मोदी ने कहा, 'त्योहारों के बीच में एग्जाम भी होते हैं. इस वजह से बच्चे त्योहारों का मजा नहीं ले पाते, लेकिन अगर एग्जाम को ही त्योहार बना दें तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं.'

PM Modi ने पेरेंट्स को क्या दी सलाह?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर बच्चे का सामर्थ्य अलग-अलग होता है. परिजन, शिक्षकों के तराजू में वो फिट हो या न हो लेकिन ईश्वर ने उसे किसी न किसी विशेष ताकत के साथ भेजा है. यह आपकी कमी है कि आप उसकी सामर्थ, उसके सपनों को समझ नहीं पा रहे हैं. इससे आपकी बच्चों से दूरी भी बढ़ने लगती है. अब बच्चा दिन भर क्या करता है, उसके लिए मां बाप के पास समय नहीं है. शिक्षक को केवल सिलेबस से लेना देना है कि मेरा काम हो गया, मैंने बहुत अच्छी तरह पढ़ाया लेकिन बच्चे का मन कुछ और करता है.

'अगर सुधार नहीं करेंगे तो पिछड़ जाएंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि पुराने जमाने में शिक्षक का परिवार से संपर्क रहता था. परिवार अपने बच्चों के लिए क्या सोचते हैं उससे शिक्षक परिचित होते थे. शिक्षक क्या करते हैं, उससे परिजन परिचित होते थे. शिक्षा चाहे स्कूल में चलती हो या घर में, हर कोई एक ही प्लेटफार्म पर होता था. मैं सबसे पहले परिजनों से और शिक्षकों से ये कहना चाहूंगा कि आप अपने सपने, जिन्हें आप पूरा नहीं कर पाए, उन्हें आप बच्चों पर डालने का प्रयास न करें. हमारे बच्चों के विकास में ये सब बहुत चिंता का विषय है. हमें 21वीं सदी के अनुकूल अपनी सारी व्यवस्थाओं और सारी नीतियों को ढालना चाहिए. अगर हम अपने आपको इन्वॉल्व नहीं करेंगे, तो हम ठहर जाएंगे और पिछड़ जाएंगे.

Koo App
मैं रोशनी के माध्यम से सभी Parents को, सभी Teachers को कहना चाहूंगा... - आदरणीय प्रधानमंत्री जी - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 1 Apr 2022


छात्रों को पीएम देते रहे हैं सफलता का मंत्र

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा पिछले चार सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और यह परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण है. साल 2018 में शुरू हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हर साल हजारों छात्रों को अपने विचारों प्रधानमंत्री के साथ साझा करने का अवसर मिलता है. इसके अलावा पीएम मोदी भी अपने अनुभवों को छात्रों के साथ शेयर करते हैं और उनके सवालों के जवाब देते हैं. कार्यक्रम के दौरान 20 बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल भी किया. इस कार्यक्रम के लिए 15 लाख से ज्यादा पैरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन भी कराया था.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

और भी पढ़ें-
...जब Nitin Gadkari के जवाब पर राज्यसभा में सांसदों ने लगाए ठहाके
पेट्रोल-डीजल से लेकर बेरोजगारी तक, राहुल गांधी ने डेली To-Do List जारी कर पीएम मोदी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा छात्र संवाद परीक्षा