संसद का Winter Session खत्म, Lok Sabha-राज्य सभा में हुए ये सारे काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 22, 2021, 12:39 PM IST

संसद भवन. (तस्वीर-PTI)

शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान कुल18 बैठकें हुईं और करीब 82 फीसदी काम निपटाए गए.

डीएनए हिंदी: संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter session) लोकसभा और राज्यसभा में अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार (22 दिसंबर) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.

शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें हुईं और करीब 82 फीसदी काम निपटाए गए. वहीं रुकावट और हंगामे की वजह से 18 घंटे 48 मिनट का समय बेकार गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा सत्र की समाप्ति पर कहा कि यह सत्र 29 नवंबर से शुरू हुआ और इस दौरान कुल 18 बैठकें हुई जो 83 घंटे 12 मिनट तक चलीं.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र की शुरुआत में सदन के तीन सदस्यों ने 29 और 30 नवंबर को शपथ ली. इस सत्र में महत्वपूर्ण वित्तीय और विधायी कार्य (Legislative Work) निपटाए गए और इस दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए और 9 विधेयक पारित हुए. उन्होंने कहा, 'सभा का कार्य निष्पादन आशा के अनुरूप नहीं रह पाया.'

हंगामे के बीच आज ही खत्म हो सकता है संसद का Winter Session, सरकार ने पास कराए अधिकांश बिल

कितने विधेयकों पर हुई चर्चा?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, '2 दिसंबर को सभा का कार्य निष्पादन 204 प्रतिशत रहा. शीतकालीन सत्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलना था लेकिन इसे एक दिन पहले 22 दिसंबर को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया. सत्र के दौरान कृषि विधि निरसन विधेयक 2021, राष्ट्रीय औषध शिक्षा अनुसंधान संस्थान संशोधन विधेयक 2021, केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021, दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन संशोधन विधेयक 2021 और निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये गए. 20 दिसंबर को वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच पर चर्चा हुई.'

शीतकालीन सत्र के दौरान उठे 91 Starred Questions

शीतकालीन के दौरान 91 तारांकित प्रश्नों (Starred Questions) के उत्तर दिए गए और 20 दिसंबर को 20 तारांकित प्रश्नों की सूची को कवर किया गया. शून्यकाल (Zero Session) के दौरान लोक महत्व के 563 मामलों को सदस्यों ने उठाया. कोविड-19 वैश्विक महामारी और जलवायु परिवर्तन के विषय पर अल्पकालिक चर्चा भी हुई. 

कितने नेता रहे मौजूद?

शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के दलों के नेता मौजूद थे. लोकसभा अध्यक्ष बिरला के वक्तव्य के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम की धुन बजाई गई और सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-
हंगामे के बीच आज ही खत्म हो सकता है संसद का Winter Session, सरकार ने पास कराए अधिकांश बिल
Kolkata Municipal Corporation Result: ममता बनर्जी ने मारी बाजी, बीजेपी पिछड़ी

 UP Elections 2022: BJP के प्रचार को गति देंगे अमित शाह, करेंगे यूपी का दौरा

सांसद लोकसभा राज्यसभा शीतकालीन सत्र