डीएनए हिंदी: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ईडी ने एक नया खुलासा करते हुए कहा कि डायमंड सिटी में पार्थ चटर्जी के तीन बंगले मिले हैं. हैरानी की बात ये है कि इनमें से एक लग्जरी फ्लैट में पार्थ के पालतू कुत्ते (Pet Dog) रहा करते थे. इस बंगले की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. पार्थ चटर्जी को एनिमल लवर बताया जाता है. यही वजह है कि उन्होंने कुत्तों के लिए अलग से एक बंगला दे रखा है.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले मंत्री पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. तब से ईडी पार्थ की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है. जांच में सामने आया कि पार्थ चटर्जी के पास अकूत संपत्ति है. प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि डायमंड सिटी में फ्लैट नंबर 18/D, 19/D और 20/D के पार्थ चटर्जी मालिक हैं. इन्हीं में से एक बंगला उन्होंने अर्पिता मुखर्जी को दे रखा था. जिनके पास ईडी को छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपये कैश और लाखों के गहने मिले थे.
ये भी पढ़ें- पार्थ चटर्जी जेल में दबंगों जैसा कर रहे बर्ताव, रात ढाई बजे CM ममता को लगाया फोन, जानिए पूरा मामला
पार्थ चटर्जी ओडिशा लेकर गई ईडी
बता दें कि ईडी के अधिकारी पार्थ चटर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एक एयर एम्बुलेंस के जरिए सोमवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर लेकर गए. कोर्ट ने 24 जुलाई को ED को निर्देश दिया था कि वह पार्थ को सोमवार को एम्स भुवनेश्वर में जांच के लिए लेकर जाए. ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को टीचर भर्ती घोटाले में शनिवार को गिरफ्तार किया था. यह कथित घोटाला तब हुआ था जब वह राज्य में शिक्षा मंत्री थे. ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उन्हें एक एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर ले जाया गया है.' इससे पहले चटर्जी का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें- WB SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही ED की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
पार्थ चटर्जी कर रहे डॉन जैसा बर्ताव
इससे पहले ईडी ने आरोप लगाया कि पार्थ चटर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और वह दबंगों जैसा बर्ताव कर रहे हैं. पूछताछ करने पर ईडी अधिकारियों को गाली भी दे रहे हैं. जांच एजेंसी ने इस बात का भी दावा किया कि पार्थ चटर्जी ने बीती रात ढाई बजे सीएम ममता बनर्जी को कई बार फोन मिलाया था, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.