डीएनए हिंदी: होली (Holi 2022) का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में ज्यादातर लोग छुट्टियों पर अपने-अपने घर जाने की तैयारी में लगें हैं. वहीं अगर आप इस दौरान ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.
यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए गए नियम
दरअसल रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए नए नियम बनाए हैं. इन नियमों के अनुसार, ट्रेन में सफर करते वक्त अब आपकी सीट, कंपार्टमेंट या कोच में कोई भी पैसेंजर ऊंची आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकेगा इसके अलावा तेज आवाज में गाने सुनना भी प्रतिबंधित है.
ये भी पढ़ें- West Bengal: मृत भिखारी के घर से मिले रुपयों से भरे हुए 3 ट्रंक, कल भी जारी रहेगी नोटों की गिनती
नियमों का उल्लंघन करने पर की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि रेलवे ने यह फैसला यात्रियों द्वारा की गई इस तरह की कई शिकायतों के बाद लिया है. ऐसे में किसी यात्री की नींद में कोई खलल न पड़े इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. इतना ही नहीं, अगर को इन नियमों की अवहेलना करता दिखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है. यानी अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं.
रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश
रेलवे मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन्स को इन नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, सफर के दौरान अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसका समाधान करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें