Patiala Violence: गिरफ्तार हुआ हिंसा का मास्टरमाइंड बलजिंदर सिंह परवाना, CIA ने मोहाली एयरपोर्ट से पकड़ा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 01, 2022, 02:35 PM IST

Patiala Violence का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफतार कर चुकी है.

डीएनए हिंदी:  पटियाला में हाल ही में हुई हिंसा (Patiala Violence) के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आईजी पटियाला मुखविंदर सिंह छिना ने बताया है कि राजपुरा निवासी परवाना को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को कार्यभार संभालने वाले छिना ने बताया कि अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने असामाजिक और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी

ध्यान देने वाली बात यह है कि शनिवार को नए आईजी पटियाला ने कहा था कि बरजिंदर सिंह परवाना Patiala Violence का मुख्य आरोपी है और घटना का मास्टरमाइंड है. उन्होंने कहा था कि उसे पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था. छिना ने यह भी कहा था कि कुल 25 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान हरीश सिंगला, दलजीत सिंह और कुलदीप सिंह के तौर पर हुई है.

गौरतलब है कि पुलिस ने शुक्रवार की Patiala Violence के संबंध में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं जिसमें चार लोग घायल हो गए. शनिवार को राज्य के गृह मामलों और न्याय विभाग द्वारा पटियाला में सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.  राज्य की आप सरकार ने तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) राकेश अग्रवाल, पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह और पटियाला के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया था.

शुक्रवार को हुई थी हिंसा

शुक्रवार की Patiala Violence के विरोध में विभिन्न हिंदू समूहों ने बंद का आह्वान किया था. पटियाला शहर के कई बाजार शनिवार को बंद रहे. कुछ हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंदिर के बाहर अपना 'धरना' हटा लिया और पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अशांति और हिंसा के पीछे दो दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद अपने प्रस्तावित विरोध मार्च को स्थगित कर दिया.

Yogi Government ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, हर परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी नौकरी

गौरतलब है कि शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो गुटों के बीचों भिड़ंत ह़ो गई थी जिसमें एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और तलवारें लहराईं गईं थी और इस स्थिति को कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.

क्या BJP से दूरियां बना रहे हैं नीतीश कुमार? केंद्र के कार्यक्रम में भी नहीं हुए थे शामिल

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.