डीएनए हिंदी: देश में बढ़ते कोविड (Covid) के मामलों को देखते हुए अलग-अलग प्रतिबंध लगाए गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी नाइट और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लागू है. ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू का पालन सख्ती से करवाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बेवजह बाहर निकलने वालों के चालान किए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन लोग दिल्ली पुलिस के साथ ही मस्ती करते हुए मजेदार सवाल कर रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट खेलने से जुड़े एक सवाल पर दिल्ली पुलिस द्वारा दिया गया जवाब वायरल हो गया है.
क्रिकेट खेलना का पूछा सवाल
दिल्ली पुलिस जहां सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है तो वहीं लोग क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स ने सवाल किया, “क्या हम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं?” इसको लेकर दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल ने जो जवाब दिया है वो बेहद दिलचस्प है.
कैच करने में हैं एक्सपर्ट
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्रिकेट खेलने का अजीबो-गरीब सवाल पूछने को लेकर दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को हल्के अंदाज में चेतावनी दी है और बाहर निकलने से मना कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने लिखा, “यह एक मूर्खतापूर्ण बात है सर. यह अधिक सुरक्षित रहने का समय है. साथ ही, दिल्ली पुलिस कैचिंग में अच्छी है." इस जवाब के जरिए दिल्ली पुलिस ने जाहिर कर दिया कि वो इस तरह की हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगा रखा है. इसके तहत रात दस से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू का प्रावधान है. वहीं शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है.