डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर VAT कम नहीं करने को लेकर शनिवार को AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT on Petrol Diesel) में कटौती नहीं की, जिसके चलते दिल्ली में ईंधन महंगा हो गया.
यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में ईंधन की उच्च कीमतों पर चिंता जताई थी. उन्होंने उन राज्यों की सरकारों से ''राष्ट्र हित'' में वैट कम करने की अपील की थी, ताकि आम जनता को इसका फायदा मिले.
यह भी पढ़ें- Covid: Indian Economy को हुआ बड़ा नुकसान, उबरने में लगेगा बहुत लंबा समय- RBI रिपोर्ट
भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि VAT की ऊंची दरों के कारण दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी की दुर्दशा के प्रति अरविंद केजरीवाल सरकार ''असंवेदनशील'' है.
यह भी पढ़ें- Elon Musk से इस क्रिकेटर ने Swiggy को खरीदने की कर डाली सिफारिश, फिर हुआ यह...
उन्होंने कहा कि पहले एक समय था, जब लोग दिल्ली में अपने वाहन के ईंधन टैंक भरवाते थे क्योंकि यहां पेट्रोल और डीजल अन्य एनसीआर शहरों की तुलना में सस्ता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. आदेश गुप्ता ने कहा, ''गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि जैसे कई-भाजपा शासित राज्यों ने नागरिकों को राहत देने के लिए डीजल और पेट्रोल पर वैट दरों में कमी की है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने यहां दरों में कटौती नहीं की है.''
यह भी पढ़ें- Inflation: महंगे सिलेंडर से निवेश के नए नियमों तक... 1 May से होंगे ये बड़े बदलाव
इनपुट- PTI
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.