Petrol-Diesel Price: मोदी सरकार का Diwali Gift, इस दिन से 2 से 5 रुपये तक घट जाएगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 30, 2024, 12:07 AM IST

Petrol- Diesel Price: दिवाली के त्योहार से पहले मंगलवार को जब धनतेरस पर्व पर बाजार खरीदारों की भीड़ से भरा हुआ है, उसी समय मोदी सरकार ने उन्हें दिवाली का तोहफा भी थमा दिया है.

Petrol-Diesel Price Updates: यदि सबकुछ ठीकठाक रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजना फलीभूत हुई तो आपको सस्ते पेट्रोल-डीजल की सौगात मिल सकती है. मोदी सरकार ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को धनतेरस के दिन ही आम जनता को दिवाली का तोहफा (Diwali Gift) दे दिया है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ऐलान किया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जल्द ही 5 रुपये तक की कमी हो जाएगी. यह कमी पेट्रोलियम कंपनियों के एक खास कदम के कारण होने जा रही है, जिसके चलते कहीं पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये घटेंगे तो कहीं सीधे 5 रुपये तक की कमी आ जाएगी. हालांकि यह कमी पूरे देश में नहीं होगी बल्कि इसका लाभ उन स्थानों को ज्यादा मिलेगा, जो रिफाइनरी से दूर स्थित हैं. अभी तक इन स्थानों पर पेट्रोल-डीजल बाकी इलाकों से ज्यादा दाम पर बिक रहा था, लेकिन अब इन स्थानों पर कम दाम में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होगा.

महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के बाद लागू होगा फैसला
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर मोदी सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कमी महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद से लागू होगी. पुरी ने कहा,'तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलर्स की 7 साल पुरानी मांग को पूरा कर दिया है. डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे कस्टमर्स को पेट्रोल पंप पर बेहतर सेवाएं मिलेंगी और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बजाय 2 से 5 रुपये तक घटने जा रहे हैं.' पुरी ने यह ट्वीट इंडियन पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम की तरफ से डीलर कमीशन बढ़ाने की घोषणाओं के बाद किया है.

इस तरह बढ़ने के बजाय घटेंगे दाम
पुरी ने ट्वीट में यह भी बताया है कि डीलर कमीशन बढ़ने के बावजूद तेल महंगा होने के बजाय सस्ता कैसे मिलेगा? उन्होंने लिखा,' पेट्रोलियम कंपनियों ने दूरदराज के इलाकों में तेल की ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का फैसला लिया है. इसके तहत रिफाइनरियों को ट्रेन, सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में तेल की सप्लाई आसान हो जाएगी. इससे दाम बढ़ने के बजाय घटेंगे. 

ओडिशा में 5 तो छत्तीसगढ़ में 2 रुपये तक घटेंगे दाम
पेट्रोलियम मंत्री ने ट्वीट में ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का उदाहरण दिया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह इन राज्यों के कुछ स्थानों पर मौजूदा दाम में 2 से 5 रुपये तक कमी हो जाएगी. उन्होंने लिखा,'उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 3.27 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा, तो हिमाचल प्रदेश के काजा में पेट्रोल 3.59 रुपये व डीजल 3.13 रुपये तक घटेगा. ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली में पेट्रोल 4.69 रुपये और डीजल 4.45 रुपये तक घट जाएगा, जबकि कालीमेला में पेट्रोल की कीमत 4.55 रुपये और डीजल के दाम 4.32 रुपये तक सस्ता हो जाएगा. इसके उलट छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 रुपये और डीजल की कीमत में 2.02 रुपये तक ही कम होगी.'

83,000 पेट्रोल पंपों को मिलेगा कमीशन बढ़ने का लाभ
पुरी ने पेट्रोल पंप डीलर्स का कमीशन बढ़ने को पूरे देश में 83,000 पेट्रोल पंपों और उन पर काम करने वाले 10 लाख कर्मचारियों के लिए दिवाली के तोहफे जैसा बताया. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार और सभी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशनों के बीच बैठक में मार्केटिंग से जुड़े सभी लंबित अदालती मामले वापस लेने पर एकमत होकर सहमति जताए जाने के कारण हो सका है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.