PFI का केरल बंद हिंसक: पुलिस से मारपीट और डॉक्टर का हाथ तोड़ा, केरल HC नाराज, कर्नाटक में लगा बैन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 23, 2022, 04:25 PM IST

PFI का हिंसक प्रदर्शन, पुलिसकर्मी घायल

PFI द्वारा बुलाया गया केरल बंद हिंसक हो गया है. पीएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा बसों, दुकानों में तोड़फोड़ की गई है और पुलिसवालों पर हमला किया गया है.

डीएनए हिंदी: एनआईए (NIA) की छापेमारी के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने शुक्रवार को केरल बंद बुलाया है.  NIA की कार्रवाई का विरोध कर रहे संगठन के कार्यकर्ता हिंसक हो उठे हैं. राजधानी तिरुवनंतपुरम और कोयट्टम में PFI कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों, गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ की है. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर मार्च निकाला और जबरन दुकानों को बंद कराया. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया है. कोल्लम में 2 पुलिसवालों को चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोझिकोड, वायनाड और अलप्पुझा समेत विभिन्न जिलों में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसों पर पथराव किया गया है. कई बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. उनके शीशे टूट गए और सीट क्षतिग्रस्त हो गए. इतना ही नहीं, कोट्टायम में PFI के समर्थकों द्वारा कुछ डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है. इनमें एक डॉक्टर की हाथ की उंगली में फ्रेक्चर आया है.

ये भी पढ़ें- Drone और 3D प्रिंटर मधमक्खियों की तरह उड़कर बना देंगे घर, हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी

केरल HC ने दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश
वहीं, केरल हाईकोर्ट ने PFI की हड़ताल और राज्य में आज हुई हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कहा कि हड़ताल पर उसने पहले ही रोक लगा रखी है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा. अदालत ने राज्य प्रशासन को उसके हड़ताल पर प्रतिबंध संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- Chamomile Tea Benefits: दिन में एक बार पिएं इस फूल की चाय, पीरियड्स के दर्द में मिलेगा आराम

2 पुलिसकर्मियों को बाइक से मारी टक्कर
तिरुवनंतपुरम में हिंसा करने वाले 5 PFI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.शहर एवं उसके आसपास अधिक से अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है क्योंकि इलाके में चिंता बनी हुई है. कोल्लम में पल्लिमुक्कु में एक हड़ताल समर्थक ने कथित रूप से पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को अपनी बाइक से टक्कर मार दी क्योंकि उन्होंने उसे यात्रियों को परेशान करने से रोकने की कोशिश की थी. वहीं, कोझिकोड और कन्नूर में पीएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर किए गए पथराव में 15 साल की एक लड़की और एक ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए. तमिलनाडु में इरोड जा रहे एक लॉरी ड्राइवर के वाहन पर हड़ताल समर्थकों के पथराव करने से उसकी नाक और आंखों में चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में बच्चियां ने साफ किया टॉयलेट? तस्वीर सामने आने पर यूजर्स ने काटा बवाल

कर्नाटक में पीएफआई पर बैन
कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि PFI पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने गुरुवार को पीएफआई के 18 स्थानों पर छापेमारी की और 15 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां राज्य के विभिन्न हिस्सों से की गईं. बेंगलुरु शहर पुलिस ने एक बयान में बताया कि इन 14 लोगों के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने संबंधी धारा समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कडुगोंडानाहल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.