डीएनए हिंदी: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेता याहिया तंगल ने हाल ही में हाई कोर्ट के जजों के खिलाफ टिप्पणी की थी. केरल में हुई नारेबाजी के मामले में सुनवाई के दौरान याहिया तंगल ने कहा था कि हाई कोर्ट के जजों के अंडरवियर भगवा हैं. अब पुलिस ने याहिया तंगल को अलप्पुझा में पीएफआई की रैली आयोजित करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है.
पीएफआई की रैली के दौरान हुए भड़काऊ भाषण और नारेबाजी को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई. इसी मामले में पीएफआई नेता याहिया तंगल ने कहा, 'अदालतें अब आसानी से चौंक रही है. हमारे नारे सुनकर जज भी चौंक जा रहे हैं. क्या आप इसका कारण जानते हैं? इसका कारण यह है कि उनके अंडरवियर भगवा है. यही वजह है कि वह जल्दी से गर्म हो जाता है. इसके बाद जलन होती है और दिक्कत होती है.'
यह भी पढ़ें- कर्नाटक-तमिलनाडु में शुरू आर्य-द्रविड़ की बहस, ओवैसी ने बताया कौन है सच्चा भारतीय
अभी तक 27 लोग हुए गिरफ्तार
दरअसल, अलप्पुझा में हुई PFI रैली के बाद अभी तक 27 लोगों को आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रैली के बाद कुछ ऐसे वीडियो सामने आए थे जिसमें दूसरे धर्मों के खिलाफ विवादित बातें कही गईं. एक वायरल वीडियो में एक लड़का हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहता है और बाकी के बच्चे उसकी बात दोहराते हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में गोलगप्पे खाकर बीमार हुए 97 बच्चे, दुकानदार को पुलिस ने दबोचा
इसी मामले में केरल हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि 21 मई को केरल के अलप्पुझा में हुई रैली के संबंध में वह कार्रवाई करे. हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि पीएफआई के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए. हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही याहिया तंगल ने टिप्पणी की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.