ट्रेन में सफर कर रहा था घोड़ा, वीडियो Viral हुआ तो पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 10, 2022, 11:33 AM IST

Viral horse pic

कोलकाता की ईएमयू की लोकल ट्रेन से जुड़ी है घटना. शुक्रवार को कर लिया गया था घोड़े के मालिक को गिरफ्तार.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में ट्रेन में घूमने वाले घोड़े को वीडियो वायरल हुआ है. खचाखच भरी ट्रेन में सफर कर रहा यह घोड़ा तो वायरल हो गया, लेकिन उसका मालिक मुश्किल में फंस गया है. रेलवे अधिनयम के तहत घोड़े के मालिक को RPF ने गिरफ्तार कर लिया है. 

कहां की है घटना
यह घटना कोलकाता की ईएमयू की लोकल ट्रेन से जुड़ी है. इस लोकल ट्रेन के माल ढुलाई वाले डिब्बे में यह घोड़ा सफर कर रहा था. वायरल वीडियो में घोड़े के साथ अन्य यात्री भी दिख रहे हैं. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद आरपीएफ अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया और इसके मालिक का पता लगाया. रिपोर्ट के मुताबिक घोड़े के मालिक का नाम गफूल अली है. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

ये भी पढ़ें- अकेले पिता को भी मिलेगी Child Care Leave, इस राज्य ने लागू किया खास नियम

क्या है पूरा मामला
गिरफ्तारी के बाद घोड़े के मालिक ने पूरी घटना के बारे में बताया. उसने बताया कि उसने घोड़े के साथ एक दौड़ में हिस्सा लिया था. इसके बाद दोनों बुरी तरह थक गए. इसी वजह से दक्षिण दुर्गापुर से नेत्रा तक का सफर उन्होंने ट्रेन के जरिए पूरा किया. इसके लिए वह अपने घोड़े के साथ ट्रेन के वेंडर जोन वाले डिब्बे में चढ़ गया था.इसी के बाद वीडियो वायरल हो गया. 

गिरफ्तारी की वजह
रेलवे नियमों के मुताबिक रेलवे संपदा का गलत इस्तेमाल करने और ट्रेन में अनधिकृत रूप से जगह पर कब्जा करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है. जानकारों के मुताबिक यात्री डिब्बे में पशु सफर नहीं कर सकते. ऐसा करने के लिए एक अलग डिब्बा बुक कराना होता है. 

ये भी पढ़ें- आपस में बातें करते हैं Mushroom, होती है 50 शब्दों की अपनी डिक्शनरी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

कोलकाता वायरल वीडियो ट्रेन