COVID Review Meeting: चौथी लहर की आहट के बीच आज PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 27, 2022, 06:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

PM Modi meeting on Covid situation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे.  

डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. नए केस का ग्राफ तेजी से ऊपर जाने लगा है. इन सभी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक (COVID Review Meeting) बुलाई है. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी देशभर में कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे. 

दिया जाएगा प्रेजेंटेशन
इस संवाद के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोरोना के हालात पर प्रेजेंटेशन भी देंगे. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में देशभर में कोरोना की बूस्टर डोज को मुफ्त में देने का प्रस्ताव भी जारी किया जा सकता है. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने 'मन की बात' में लोगों से सतर्क रहने और मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया था. 

यह भी पढ़ेंः अगर कोई व्यक्ति Train से गिर कर जख्मी होता है तो Railway को मुआवजा देना चाहिए: अदालत

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमण की दर भी 6 फीसदी से ऊपर है. लगातार संक्रमण की दर 5 फीसदी से ऊपर रहने पर दिल्ली में कर्फ्यू लगाया जा सकता है.  

यह भी पढ़ेंः बुधवार को कांग्रेस को फिर लगेगा झटका! TMC मे शामिल होंगे कई नेता

बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी
पीएम मोदी की बैठक ऐसे समय हो रही है जब एक दिन पहले ही DCGI ने 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है. इससे पहले 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है.  

 गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.  

पीएम मोदी कोरोना कोरोना समीक्षा बैठक PM Narendra Modi covid Covid review meeting