भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS विक्रांत, PM मोदी बोले- दुनिया में भारत के हौसले बुलंद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 02, 2022, 12:29 PM IST

आईएनएस विक्रांत पर पीएम मोदी

INS Vikrant: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत विश्व के उन देशों में शामिल हो गया है, जो स्वदेशी तकनीक से इतने विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण करता है.'

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केरल के कोच्चि में INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने नौसेना के नए ध्वज का भी अनावरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत के हौसले बुलंद हैं. आईएनएस विक्रांत केवल युद्धपोत ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों का गौरव है.

पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत विश्व के उन देशों में शामिल हो गया है, जो स्वदेशी तकनीक से इतने विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण करता है. आईएनएस विक्रांत ने देश को एक नए विश्वास से भर दिया है, देश में एक नया भरोसा पैदा कर दिया है.' उन्होंने कहा कि पिछले समय में इंडो-पैसिफिक रीजन और इंडियन ओशन में सुरक्षा चिंताओं को लंबे समय तक नजरंदाज किया जाता रहा था लेकिन आज ये क्षेत्र हमारे लिए देश की बड़ी रक्षा प्राथमिकता है. इसलिए हम नौसेना के लिए बजट बढ़ाने से लेकर उसकी क्षमता बढ़ाने तक हर दिशा में काम कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- अब समंदर में नहीं चलेंगी चीन की चालाकियां, PM मोदी ने Navy को सौंपा INS विक्रांत!

'समंदर की अथाह शक्ति के साथ असीम महिला शक्ति'
उन्होंने कहा, 'अब इंडियन नेवी ने अपनी सभी शाखाओं को महिलाओं के लिए खोलने का फैसला किया है. जो पाबंदियां थीं वो अब हट रही हैं. जैसे समर्थ लहरों के लिए कोई दायरे नहीं होते वैसे ही भारत की बेटियों के लिए भी अब कोई दायरे या बंधन नहीं होंगे. INS विक्रांत जब हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उतरेगा तो उस पर नौसेना की अनेक महिला सैनिक भी तैनात रहेंगी. समंदर की अथाह शक्ति के साथ असीम महिला शक्ति, ये नए भारत की बुलंद पहचान बन रही है.'

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim पर 29 साल में पहली बार 25 लाख का इनाम, NIA ने क्यों किया ऐसा, जानिए पूरी बात

Navy के नए ध्वज का किया अनावरण
PM मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर जी कविता को याद करते हुए कहा, 'नवीन सूर्य की नई प्रभा, नमो, नमो. नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो... आज इसी ध्वज वंदना के साथ मैं ये नया ध्वज नौसेना के जनक छत्रपति वीर शिवाजी महाराज को समर्पित करता हूं. बूंद-बूंद जल से जैसे विराट समंदर बन जाता है. वैसे ही भारत का एक-एक नागरिक 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को जीना प्रारंभ कर देगा, तो देश को आत्मनिर्भर बनने में अधिक समय नहीं लगेगा.

नौसेना को मिले नए निशान (ध्वज) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कमजोर पड़े और गुलाम हो गए. गुलामी के दौर में हम अपनी ताकत को भुला बैठे. अब भारत अपनी खोई हुई शक्ति को वापस ला रहा है. आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है. यह ध्वज भारतीय नौसेना की नई पहचान बनेगा. उसकी नई ताकत का पहचान बनेगा. आज से छत्रपित शिवाजी से प्रेरित यह ध्वज आसमान पर लहराएगा. अब हमारी नौसेना के झंडे से हट गया गुलामी का प्रतीक.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

ins vikrant INS Vishakhapattnam PM Narendra Modi Navy