PM Modi को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान, पढ़ें किन्हें और क्यों दिया जाता है ‘लीजन ऑफ आनर’

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 14, 2023, 11:04 AM IST

PM Modi in France: पीएम मोदी दो दिनों के फ्रांस दौरे पर हैं. इस दौरान वे भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करने के साथ ही कई अहम रक्षा सौदों को भी अंजाम दे सकते हैं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. उन्हें वहां ऐसा सम्मान मिला है जो कि आज तक फ्रांस ने किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं दिया था. फ्रांस ने पीएम मोदी को लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है, जो कि फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान है. लीजन ऑफ ऑनर दुनिया के कुछ चुनिंदा प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया गया है. सम्मानितों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली समेत अन्य शामिल हैं और अब इस लिस्ट में पीएम मोदी भी शामिल हो गए हैं. 

फ्रांस पहुंचे PM Modi के सम्मान में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने आधिकारिक आवाश एलिसी पैलेस में एक पर्सनल डिनर रखा. वहीं पीएम का एयरपोर्ट पर फ्रांसीसी पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने भव्य स्वागत किया था. फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात के साथ ही पीएम मोदी ने फ्रांस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की है.

यह भी पढ़ें- कश्मीर के शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने 3 बाहरी मजदूरों को मारी गोली  

भारतीय समुदाय को किया संबोधित

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की धरती भी एक बड़े परिवर्तन का गवाह बन रही है. इसकी कमान भारत के युवाओं और बहन बेटियों के पास है. आज पूरा विश्व भारत के प्रति नई उम्मीद और नई आशा से भरा हुआ है. यह उम्मीद ठोस नतीजों में बदल रही है. इसकी एक अहम ताकत भारत का ह्यमन रिसोर्स है और यह संकल्पों से भरा हुआ है. ये भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मजबूती से कदम बढ़ा रहा है.

डिजिटल ट्रांजेक्शन को दिया महत्व

देश का भारतीय समुदाय के बीच प्रतिनिधित्व करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि भारत अब समस्याओं का स्थायी समाधान कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं संकल्प लेकर निकला हूं, मेरा कण-कण और पल-पल देशवासियों के लिए है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि विश्व का 46% वास्तविक समय डिजिटल लेनदेन भारत में होता है. बता दें कि पीए मोदी ने डिजिटल ट्राजेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया है.

यह भी पढ़ें- 'सीमा वापस PAK नहीं आई तो भारत में होंगे 26/11 जैसे हमले', कॉल पर धमकी 

G20 के देश देख रहे भारत की क्षमता

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने लोगों को कभी खतरे में नहीं देख सकता. हमने प्राथमिकता के आधार पर सूडान से यूक्रेन तक लोगों को निकाला है. जो भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ेंगे, उन्हें 5 साल का लंबे समय तक रहने वाला वीजा दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है. भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है. भारत इस समय G20 की अध्यक्षता कर रहा है और पूरा G20 समूह भारत की क्षमता देख रहा है जो कि प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है. 

क्या होता है ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर सम्मान

ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर सम्मान की बात करें तो येक दुनिया के केवल उन प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिनकी छवि वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत होती है. यह सम्मान उन्हें ही मिलता है जो कि अदभुद, असाधारण और देश-विदेश में लोकप्रिय व ताकतवर व्यक्ति होते हैं, जिनकी बातों को वैश्विक मंचो पर प्राथमिकता दी जाती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Modi in France emmanuel macron