13 दिसंबर को 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, वीडियो में दिखा अद्भुत नजारा

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 11, 2021, 04:59 PM IST

pm modi

करीब 33 महीने बाद धाम से निर्माण कार्य में लगीं मशीनों को बाहर निकाला गया.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी में "काशी विश्वनाथ धाम" (काशी विश्वनाथ कॉरिडोर) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह "दिव्य काशी, भव्य काशी" का देशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा. बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.

घर-घर रोशनी
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पूरे शहर को रोशनी से सजाया जा रहा है. रंग बिरंगी लाइटों से सजा काशी विश्वनाथ मंदिर दुनियाभर के आकर्षण का केंद्र बनेगा.

लोकार्पण के लिए शहर में साफ-सफाई का अभियान चल रहा है. गंगा के दोनों किनारे करीब 11 लाख दीपों की रोशनी होगी. इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.

काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है. इसके निर्माण में करीब ढाई साल से मशीनें लगी थीं. हालांकि धाम की फिनिशिंग के लिए 12 घंटे का अतिरिक्त समय मांगा गया है. इसे रविवार को पूरी तरह से हैंडओवर किया जाएगा.

 

 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर नरेंद्र मोदी काशी वाराणसी उत्तर प्रदेश