डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे में अराजकता फैलाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा सामने आया है. इस षडयंत्र के मुख्य लोगों के खिलाफ कानपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान शहर में अराजकता फैलाने और हिंसा भड़काने की साजिश रचने का खेल स्थानीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
क्या थी पूरी साजिश
पीएम मोदी के दौरे के दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उथल-पुथल फैलाने की प्लानिंग की थी. सपा कार्यकर्ताओं ने पहले पीएम मोदी का पुतला जलाया और एक भाजपा के बैनर लगी गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद जब भाजपा ने इस मुद्दे पर पुलिस को सूचना दी तो जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया. इतना ही नहीं इस घटना का बाद में एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सपा कार्यकर्ताओं की पूरी चाल को स्पष्ट करता है.
दोनों तरफ थे सपाई
खुलासे में सामने आया है कि इस घटना में दोनों तरफ ही सपा के लोग थे. इनमें से कुछ ने पहले एक भाजपा के समर्थन वाले बैनर की गाड़ी खड़ी की फिर उसमें साथियों के साथ मिलकर उस गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसको लेकर पुलिस ने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में समाजवादी पार्टी के नेता ने खुद अपनी ही गाड़ी पर पीएम मोदी का पोस्टर लगाकर जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी भी की। इसमें उनके साथ सात अन्य सपा नेता शामिल थे।
गिरफ्तार किए गए सपा कार्यकर्ता
वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी बताया है कि अब तक सपा के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सुकांत शर्मा, सचिन केसरवानी, अभिषेक रावत और निकेश कुमार और अंकुर पटेल हैं. इतना ही नहीं इ उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें तोड़फोड़ की गई थी.
भाजपा ने बोला हमला
वहीं इस मुद्दे पर भाजपा ने सपा को निशाने पर लिया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र ने प्रेस कॉन्फ्रैंस करके सपा इस साजिश को लेकर सीधे सपा के शीर्ष नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, " आज अखबारों में उन विषयों को लेकर कुछ गंभीर टिप्पणियां समाजवादी पार्टी पर हुई है. समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी. आज अखबारों ने गंभीरता के साथ इस विषय को छापा है."