PM Modi ने की CM योगी की तारीफ, परिवार द्वारा चलाए जा रहे दलों को बताया देश का सबसे बड़ा दुश्मन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2022, 06:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi ने कहा कि एक परिवार साम-दाम-दंड भेद का रास्ता अपनाकर तेलंगाना को तबाह करने की साजिश कर रहा है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में थे. यहां उन्होंने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बोलते राजनीति में परिवार को लोकतंत्र और युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन बताया.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, "मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं. उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए. आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं. अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले लोगों से हमें तेलंगाना को भी बचाना है.

पढ़ें- Gyanvapi Masjid: अब सोमवार को होगी सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों अलग-अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है. तेलंगाना में अब अब बदलाव पक्का है. तेलंगाना में अब भाजपा तय है.पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि एक परिवार यहां के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे. तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि एक परिवार साम-दाम-दंड भेद का रास्ता अपनाकर तेलंगाना को तबाह करने की साजिश करता रहे. परिवारवाद देश के लोकतंत्र और युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है.

KCR ने चार महीनों में दूसरी बार PM मोदी से मिलने से परहेज
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले, गुरुवार को सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. यह चार महीनों में दूसरी बार है जब KCR ने पीएम मोदी की हैदराबाद की यात्रा के दौरान उनसे मिलने से परहेज़ किया है. इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री ‘समानता की प्रतिमा’ का अनावरण करने के लिए यहां आए थे जो संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है.

पढ़ें- Gyanvapi Masjid: 'असलियत जानता है मुस्लिम पक्ष इसलिए डरा हुआ, Taj Mahal की जांच भी करवाएंगे'

सरकारी सूत्रों ने तब बताया था कि KCR प्रधानमंत्री की अगवानी इसलिए नहीं कर सके थे, क्योंकि वह ‘बीमार’ थे. KCR का पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एच डी देवेगौड़ा से कर्नाटक की राजधानी में मिलने का कार्यक्रम था. बेंगलुरु से आई तस्वीरों में वो देवेगौड़ा परिवार के साथ देखे गए.

पढ़ें- अब अजमेर शरीफ दरगाह में शिवालय होने का दावा, पुरातत्व सर्वेक्षण की मांग

KCR ने राष्ट्रीय स्तर की राजनीति के नजरिए से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हाल में कई दौरे किए हैं. इसके तहत उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की थी. चंडीगढ़ में उन्होंने उन किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की पेशकश की थी जिनकी जान विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान चली गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर