केजरीवाल का Kumar Vishwas को लेकर तंज, बोले- 'मोदी जी सारी एजेंसी हटाइए, वो बता देगा कौन आतंकवादी है'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 22, 2022, 01:59 PM IST

Image Credit- Twitter/AAPUttarPradesh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कवि कुमार विश्वास के बयान को लेकर पलटवार किया है.

डीएनए हिंदीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने कवि व आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को लेकर बयान दिया है. लखनऊ की एक रैली में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे खिलाफ अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं. बीजेपी (BJP) ने सभी एजेंसियों से मेरे ऊपर छापे पड़वाए लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. कुमार विश्वास के हालिया बयान को लेकर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि मैं आतंकवादी हूं. मोदी जी सारी एजेंसियों को हटा दीजिए और सिर्फ उस कवि को रख लीजिए. वह आपको बताएंगे कि कौन आतंकवादी है. बता दें कि कुमार विश्वास ने उन पर पंजाब चुनाव (Punjab Election) जीतने के लिए देश विरोधी लोगों से मदद लेने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के मणिपुर पहुंचने से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, IED के साथ पकड़े 2 आतंकी

'रेड में कुछ नहीं मिला तो अब लगा रहे आरोप'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने मेरे घर और दफ्तर पर सीबीआई की रेड डलवाई, मेरे घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड कराई. ईडी, रॉ और दिल्ली पुलिस की रेड करा ली. सारी रेड करा ली मेरे ऊपर तो मैंने उनसे पूछा कि कुछ मिला, तो मोदी ने जी बोले कि एक कवि है वो बता रहा था गाजियाबाद में काई कवि कह रहा था कि केजरीवाल आतंकवादी है. उसके सपने में आया था कि सात साल पहले मै उस कवि को कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा. मैंने पूछा कि मोदी मैं कहां भारत के दो टुकड़े कर दूंगा आपकी ईडी को नहीं पता चला आपकी रॉ को नहीं पता चला सीबीआई और इनकम टैक्स को नहीं पता चला. मैंने कहा कि ये बंद कर दो सारी एजेंसी उस कवि को ही रख लो. वही बता दिया करेगा सपने में क्या आ रहा है ओर क्या नहीं आ रहा है. 

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए Rescue Operation शुरू, आज रात वापस आएगी Air India की पहली फ्लाइट

विपक्ष पर लगाया आरोप
केजरीवाल ने कहा कि यूपी का पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट है. क्या किसी ने कोई स्कूल बनाया, कोई अस्पताल या यूनिवर्सिटी बनवाई. केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ये राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह और मोदी चारों मिलकर कह रहे हैं केजरीवाल आतंकवादी है. खूब जोर जोर से कह रहे हैं केजरीवाल आतंकवादी है. मैं आतंकवादी हूं भाईसाहब. बताओ कोई आतंकवादी स्कूल बनवाता है कोई आतंकवादी अस्पताल बनवाता है। कोई आतंकवादी बच्चों की पढ़ाई करवाता है.  

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Arvind Kejriwal Kumar Vishwas PM Narendra Modi अरविंद केजरीवाल कुमार विश्वास