MP के बाद छत्तीसगढ़ में भी India गठबंधन पर बरसे मोदी, सनातन से गरीबी तक की उठाई बात, 8 पॉइंट्स में जानिए क्या कहा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 14, 2023, 07:24 PM IST

PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में विजय शंखनाद रैली की है.

PM Modi In Raipur: प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 5 साल के दौरान देश के 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने का दावा किया है. साथ ही छत्तीसगढ़ को देश का पॉवर हाउस बताकर जनता को लुभाने की कोशिश भी की है.

डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक दिन में दूसरी बार कांग्रेस और उसके नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश में विपक्षी गठबंधन को सनातन धर्म पर कमेंट के लिए घेरने के बाद पीएम मोदी ने शाम के समय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यही किया. रायपुर में छत्तीसगढ़ के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल परियोजनाओं का तोहफा देने के साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं को 1,00,000 स्किल सेल परामर्श कार्ड वितरित करने की योजना का भी उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने रायपुर में रोड शो में भाग लिया. फिर उन्होंने रैली को संबोधित किया, जिसमें भाजपा सरकार के कामों को गिनाने के साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के घोटाले जनता को याद दिलाए. साथ ही छत्तीसगढ़ की तरक्की का श्रेय भाजपा के शासनकाल में शुरू हुई योजनाओं को दिया.

आइए 8 पॉइंट्स में जानते हैं कि पीएम मोदी ने जनता तक अपने मन की बात किस तरह पहुंचाई.

1. सत्ता के लालच में हजारों साल पुराने सनातन को खत्म कर रहा विपक्ष

पीएम मोदी ने सबसे पहले विपक्षी गठबंधन पर सनातन संस्कृति विरोधी होने को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, INDI गठबंधन ने तय किया है कि वो भारत की सनातन संस्कृति को खत्म करके रहेगा. सनातन वह संस्कृति है, जिसमें भगवान राम आदिवासी शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं. जो संस्कृति हजारों साल से भारत को एक किए हुए है, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं. 

पढ़ें- 'सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है ये घमंडी गठबंधन', MP में INDIA पर बरसे पीएम मोदी

2. 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' कहकर की चंद्रयान की बात

पीएम मोदी ने चंद्रयान के बहाने छत्तीसगढ़ की जनता का दिल छूने की कोशिश की. उन्होंने कहा, आजकल देश में हर तरफ उत्सव का माहौल है. हमारे वैज्ञानिकों ने कुछ दिन पहले भारत को चांद पर वहां पहुंचा दिया, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा. जैसे छत्तीसगढ़ में कहते हैं- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, वैसे ही आज दुनिया कह रही है भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया. 

3. कोई गाय के गोबर में भी घोटाला करे तो क्या कहेंगे

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर घोटालों की राजनीतिक करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस की राजनीति में बस उसके नेताओं की जेब भरती है. गरीब कल्याण में पिछड़ी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लगातार आगे रही है. आप कल्पना करिए, अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी? 

4. कांग्रेस के लिए बस ATM की तरह है छत्तीसगढ़

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ महज एक ATM की तरह है. यहां की खनिज संपदा का कांग्रेस ATM की तरह उपयोग कर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहचान बस झूठा प्रचार करने और जबरदस्त भ्रष्टाचार करने की ही है. वे (कांग्रेसी) तो कहते हैं कि बहुत सालों बाद मौका मिला है, आगे नहीं मिलने वाला. यही समय है, जितना हो सके लूट लो. कांग्रेस और भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है.

5. हम लाए हैं लोगों को गरीबी से बाहर

पीएम मोदी ने विजय शंखनाद रैली में कहा, मैंने आपको गारंटी दी थी कि देश के गरीबों को सशक्त बनाऊंगा. पिछले 5 साल में ही 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आ गए हैं. यह भाजपा सरकार की तरफ से गरीबों के हित वाली योजनाएं बनाने और उन्हें गरीबी से लड़ने के साधन देने के कारण हुआ है. 

6. नक्सली हिंसा के लिए मशहूर छत्तीसगढ़ आज देश का पॉवर हाउस

पीएम मोदी ने कहा, एक समय छत्तीसगढ़ की पहचान केवल नक्सली हमले और हिंसा ही थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसकी पहचान बदलने के लिए काम किया. हमारी सरकार के प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां हुए विकास कार्य हैं. आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है, नई-नई परियोजनाओं की नीव रखी जा रही है. छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है. देश तभी आगे बढ़ने की ऊर्जा जुटा पाएगा, जब उसका पॉवर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेगा. यही सोचकर हमने पिछले 9 साल में छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है. 

7. गरीब कल्याण का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही

पीएम मोदी ने कहा, आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं तोहफे में मिली हैं. आज यहां सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे गए हैं. आधुनिक विकास के साथ ही गरीब कल्याण में भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है. पूरी दुनिया इसकी सराहना कर रही है.

8. दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं आज भारत से सीख रही

पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए G-20 सम्मेलन के लिए दुनिया के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे. ये सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण की कोशिशों से बेहद प्रभावित होकर लौटे हैं. आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता की स्टडी कर रही हैं. ये संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi Sanatan dharma udhyayanidhi stalin on sanatan dharma INDIA Alliance pm modi speech pm modi speech latest