PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस में जय हिंद की गूंज, बाइडेन से मिलकर क्या बोले पीएम मोदी? पढ़ें अहम बातें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 22, 2023, 09:47 PM IST

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन. (तस्वीर-PTI)

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में जो बाइडेन प्रशासन उमड़ आया था. वहां मौजूद अमेरिकी और भारत के लोगों ने भारत माता की जयकार भी लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दूसरे दिन व्हाइट हाउस पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी का गुरुवार को व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं जो उनके निमंत्रण पर अमेरिका आए. प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके स्वागत पर आभार जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय हिंद और गॉड ब्लेस अमेरिका का नारा भी लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी, दुनिया को एक बेहतर दिशा दे सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन और जिल बाइडेन को इस दौरे के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा है कि व्हाइट हाउस में उनका स्वागत, 140 करोड़ भारतीयों स्वागत है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत, राष्ट्रपति बाइडेन ने तारीफ में पढ़े कसीदे, अमेरिका में गूंजा जन-गण-मन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस से क्या कुछ कहा है, पढें.

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत समारोह से एक प्रकार से भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है. ये सम्मान अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन से अधिक भारतीय लोगों का भी सम्मान है.'

.

2. पीएम मोदी ने कहा, 'पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं. यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं.'

. s

3. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे हैं। आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं.

4. पीएम मोदी ने कहा, 'पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है. इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

5. पीएम मोदी ने कहा, 'अब से कुछ ही देर में मैं और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत और अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मुझे यकीन है कि हमेशा की तरह हमारी बातचीत सकारात्मक रहेगी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.