डीएनए हिंदी: PMModiinDU- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली मेट्रो के सफर का लुत्फ लेते दिखाई दिए. पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह दिल्ली यूनिवर्सिटी जाने के लिए मेट्रो सेवा में आम लोगों के साथ सफर किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की तरह ही लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन में टोकन खरीदकर गेट को एक्सेस किया. इसके बाद विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक वे जनता के 'मन की बात' सुनते हुए गए.
.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के समारोह में शामिल होने पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए DU कैंपस पहुंचे हैं. इसके लिए उन्होंने मेट्रो सेवा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर इस समारोह में 11 बजे शामिल होने की जानकारी दी थी.
यूनिवर्सिटी कैंपस में करेंगे पीएम ये काम
डीयू कैंपस में पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर और फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी की बिल्डिंग की नींव का पत्थर रखेंगे. साथ ही नॉर्थ कैंपस में बन रहे एकेडमिक ब्लॉक का भी शिलान्यास करेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1 मई, 1922 को हुई थी. पिछले 100 साल के दौरान यूनिवर्सिटी ने लगातार विस्तार किया है. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के 86 विभागों और उससे मान्यता प्राप्त 90 कॉलेजों में 6 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.