डीएनए हिंदी: देश में बढ़ते कोरोना मामलों और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चिंता का माहौल है. ऐसे में हर तरफ से ऐसे प्रयास करने की कोशिशें जारी हैं जिनसे संक्रमण पर लगाम कसी जा सके. सूत्रों के मुताबिक इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री अहम बैठक करने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 4.30 बजे कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में नीति आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय, MHA और टास्क फोर्स के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. इस बैठक में पीएम मौजूदा हालात को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे.
Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में 1,59, 632 नए मामले दर्ज, महाराष्ट्र में Omicron केस 1000 के पार
अरविंद केजरीवाल की 12 बजे है प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज दोपहर 12 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस कॉन्फ्रेंस के भी Covid-19 संबंधित होने की संभावना जताई जा रही है.
बीते 24 घंटे में आए 1,59, 632 नए मामले
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59, 632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा मिलाकर देश भर के कुल 5, 90, 611 मामलों तक पहुंचता है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गया है.
Covid-19: दिल्ली में फिर से अलर्ट, संसद भवन के 400 से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
ओमिक्रॉन के मामले पहुंचे 3623 पर
इसी के साथ बीते 24 घंटों का ओमिक्रॉन मामलों का आंकड़ा भी बढ़ चुका है. अब भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 3623 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 1409 मरीज रिकवर हो चुके हैं.