2 मई से साल 2022 की पहली विदेश यात्रा पर होंगे PM Modi, तीन देशों का करेंगे दौरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2022, 09:01 AM IST

PM Modi 2 मई को तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) साल 2022 की शुरुआत से अब तक एक भी विदेश यात्रा पर नहीं गए हैं. वहीं दो मई से पीएम मोदी (PM Modi) तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और उन देशों में लगभग 65 घंटे बिताएंगे. सूत्रों के मुताबिक मोदी इस यात्रा के दौरान सात देशों के आठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे.

जर्मनी के चांसलर के साथ पहली मुलाकात

खास बात यह है कि इस यात्रा के दौरान PM Modi 50 से ज्यादा कारोबारियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बर्लिन में, प्रधानमंत्री जर्मनी के संघीय चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे. "

आपको बता दें कि चांसलर शोल्ज के साथ मोदी की यह पहली मुलाकात होगी जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी पूर्ववर्ती एंजेला मर्केल से शीर्ष कार्यालय का कार्यभार संभाला था.

Purvanchal Expressway पर खत्म हुई फ्री यात्रा, अब से चुकाना होगा टोल टैक्स

भारतीय मूल के साथ करेंगे संवाद

इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारतीय मूल के हजारों लोगों से संवाद करेंगे. PM Modi दो मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. यह इस साल होने वाली उनकी पहली विदेश यात्रा है. उनकी यह यात्रा ऐसे समय होगी, जब यूक्रेन संकट जारी है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले जर्मनी जाएंगे, उसके बाद डेनमार्क और फिर चार मई को वापसी में कुछ समय के लिए पेरिस में रुकेंगे.

क्या Yes Bank के निवेशकों के आ गए अच्छे दिन? बैंक के वार्षिक नतीजों ने दिया बड़ा संकेत

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

pm modi Foreign Trips Russia-Ukraine War