Mann Ki Baat: देश ने किया 30 लाख करोड़ का निर्यात, PM मोदी ने कहा- ऐतिहासिक है यह सफलता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 27, 2022, 12:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- Twitter/BJP)

4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) में रविवार को कहा कि बीते सप्ताह देश ने अनोखी उपलब्धि हासिल की है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसने हम सबको गर्व से भर दिया है. भारत ने बीते सप्ताह 400 बिलियन डॉलर का कारोबार किया है. 30 लाख करोड़ रुपये का यह निर्यात ऐतिहासिक है. पहली बार सुनने में लगता है कि यह अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा, भारत के सामर्थ्य, भारत के पोटैंशियल से जुड़ी बात है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा, 'एक समय में भारत से एक्सपोर्ट का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि दुनियाभर में भारत में बनी चीजों की डिमांड बढ़ रही है. भारत की सप्लाई दिनों-दिन मजबूत हो रही है. इसके पीछे एक बड़ा संदेश भी है.'

सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला गढ़ रही Yogi सरकार, क्या 2024 साधने की हो रही तैयारी?

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. जब संकल्पों के लिये दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प, सिद्ध भी होते हैं, और आप देखिये, किसी व्यक्ति के जीवन में भी तो ऐसा ही होता है.

देश के प्रोडक्ट जा रहे विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए प्रोडक्ट जब विदेश जा रहे हैं. असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट हों या उस्मानाबाद के हैंडलूम प्रोडक्ट, बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का ब्लैक राइस, सबका एक्सपोर्ट बढ़ रहा है. हिमाचल, उत्तराखंड में पैदा हुए मिलेट्स मोटे अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गई. आंध्र प्रदेश के कृष्णा और चित्तूर जिले के बंगनपल्ली और सुवर्णरेखा आम, दक्षिण कोरिया को निर्यात किए गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह लिस्ट बहुत लम्बी है और जितनी लम्बी यह लिस्ट है, उतनी ही बड़ी मेक इन इंडिया की ताकत है, उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है, और सामर्थ्य का आधार है हमारे किसान, हमारे इंजीनियर, हमारे लघु उद्यमी, हमारा एमएसएमई सेक्टर, ढेर सारे अलग-अलग प्रोफेशन के लोग, ये सब इसकी सच्ची ताकत हैं.'

और भी पढ़ें-
UP Chunav Result 2022: यूपी में दिखा योगी-मोदी का दम, रुझानों में स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही BJP
क्यों बेकाबू हो रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें? Nitin Gadkari ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बाद निर्यात भारतीय अर्थव्यवस्था आयात