TMC मतलब 'तू और मैं करप्ट', ममता बनर्जी के गढ़ में गरजे PM Modi

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Mar 02, 2024, 02:02 PM IST

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि TMC अत्याचार, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का पर्याय है. West Bengal के लोग राज्य सरकार के कामकाज के तरीके से निराश हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने TMC को भ्रष्टाचारी पार्टी बताया है.

पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी का अर्थ है तू, मैं और करप्शन.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी के गढ़ नादिया में गरजे हैं. उन्होंने कृष्णानगर में चुनावी बिगुल फूंका. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर BJP जीत हासिल करेगी.


इसे भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने राजनीति से अचानक लिया संन्यास, वजह क्या है


 

संदेशखाली का जिक्र और महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल
पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेशखालि का जिक्र करते हुए कहा कि परेशान माताओं और बहनों का समर्थन करने के बजाय राज्य सरकार ने आरोपियों का पक्ष लिया.

ममता ने नहीं सुनी संदेशखालि की पुकार'
संदेशखालि में महिलाओं ने कुछ तृणमूल नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 'माताएं-बहनें न्याय की गुहार लगाती रहीं, लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. उन्होंने मां माटी मानुष के नाम पर वोट लिए लेकिन अब पश्चिम बंगाल में माताएं-बहनें रो रही हैं.

 


इसे भी पढ़ें- क्या BJP के टिकट पर Gurdaspur से चुनाव लड़ेंगे Yuvraj Singh? क्रिकेटर ने खुद बताई सच्चाई


'TMC मतलब करप्शन'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में हालात ऐसे हैं कि यहां अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है. उन्होंने कहा कि टीएमसी का अर्थ है- ‘तू, मैं और करप्शन.' 

'अबकी बार 400 पार'
पीएम मोदी ने विजय संकल्प सभा में कहा, 'आप सब को इतनी बड़ी संख्या में यहां एकत्र देखकर मुझे यह कहने का आत्मविश्वास मिल रहा है कि ‘राजग सरकार, 400 पार.'

'TMC वंशवाद और विश्वासघात का परिणाम'
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'टीएमसी अत्याचार, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का पर्याय है. पश्चिम बंगाल के लोग राज्य सरकार के कामकाज के तरीके से निराश हैं.'

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.