PM मोदी के जन्मदिन पर आज देशभर में होगा रक्तदान, जानें कैसे करें ब्लड डोनेट और रजिस्ट्रेशन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 17, 2022, 07:03 AM IST

PM मोदी के जन्मदिन पर देशभर में होगा रक्तदान

Blood donation on PM Narendra Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 1 अक्टबूर तक 15 दिन तक ब्लड डोनेट किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान की शुरुआत होगी. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से ब्लड डोनेट करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया है. रक्तदान (Blood Donation) अमृत महोत्सव 1 अक्टूबर तक चलेगा जिसे राष्ट्र्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

जानकारी के मुताबिक, इस अभियान के तहत एक दिन में ब्लड की लगभग 1 लाख यूनिट कलेक्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा लोगों को नियमित ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूक किया जाएगा. रक्त की एक यूनिट का अर्थ होता है 350 मिलीलीटर. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को सफदरजंग अस्पताल पर स्थापित शिविर में रक्तदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- इस बार श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में जन्मदिन मनाएंगे PM मोदी, जानिए क्यों होगा खास

यहां करें रजिस्ट्रेशन
मांडविया ने ट्वीट किया, “शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत होगी. आइये हम रक्तदान करें और मानवता की सेवा करें. आरोग्य सेतु ऐप या ई रक्तकोष पर पंजीकरण किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आरोग्य सेतु ऐप या https://eraktkosh.in का उपयोग कर सकते हैं.'

वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को शनिवार को एक नई ताकत मिलेगी. नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को करीब 10:45 बजे मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का सुअवसर मिलेगा. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एसएचजी सम्मेलन में भाग लूंगा. 

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi के जन्मदिन पर मिलेंगे सोने के सिक्के, जानिए कहां और कैसे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.