डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (मंगलवार को) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम 4 बजे वर्चुअल की जाएगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसमें राज्यों को निर्देश जारी किए जा सकते हैं. देश में कोरोना के रोजाना डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से जुड़े 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में 11, 660 मामले कम दर्ज हुए हैं. कल भारत में 24 घंटे के दौरान 1, 79, 723 केस दर्ज किए गए थे. इसी के साथ कोरोना मामलों में कल के मुकाबले 6.5% की कमी दर्ज हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान 69,959 रिकवरी हुई हैं तो 277 लोगों की मौत हो गई है.
सीएम केजरीवाल करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें कुछ और प्रतिबंधों पर ऐलान किया जा सकता है. दिल्ली सरकार सभी प्राइवेट ऑफिस के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश दे सकती है.