Mann Ki Baat में 2024 के नतीजों का इशारा कर गए PM Modi, जानिए क्या कहा

अभिषेक शुक्ल | Updated:Feb 25, 2024, 02:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से मन की बात कार्यक्रम अगले 3 महीनों तक रिलीज नहीं होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपिसोट में कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर मन की बात (Mann Ki Baat) का प्रसारण अगले तीन महीने तक नहीं होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आकाशवाणी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 111वीं कड़ी में वह नई ऊर्जा के साथ लोगों से मिलेंगे. इस कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में मोदी ने मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान के पात्र युवाओं से रिकार्ड संख्या में मतदान की अपील की. 
 


इसे भी पढ़ें- Modi सरकार के मजबूत सिपाही जिनके भरोसे BJP ने रखा मिशन 370 का लक्ष्य


 

पीएम मोदी ने बताया कब लगेगी आचार संहिता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी.'

मन की बात में इस बात पर गदगद हुए पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मन की बात की बहुत बड़ी सफलता है कि इसकी पिछली 110 कड़ियों को सरकार की परछाईं से भी दूर रखा गया है. उन्होंने कहा, मन की बात में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है. यह एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है.

 


इसे भी पढ़ें- आगरा में मिलेंगे पुराने 'दोस्त', INDIA Bloc के लिए क्यों खास है ये गठजोड़?


अगले 3 महीने नहीं प्रसारित होगी मन की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा. तीन महीने बाद इस कार्यक्रम की 111वीं कड़ी का प्रसारण होगा.'

पीएम मोदी ने कहा, 'अगली बार मन की बात की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा. इस लोकप्रिय कार्यक्रम का प्रसारण भले ही तीन महीने के लिए रुक रहा है, लेकिन देश की उपलब्धियां नहीं रुकेंगी.'

चुनाव में जीत का पीएम मोदी को है भरोसा
पीएम मोदी ने लोगों से समाज और देश की उपलब्धियों को मन की बात हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहने की अपील की. उन्होंने कहा, 'जब अगली बार आपसे संवाद होगा तो फिर, नई ऊर्जा, नई जानकारियों के साथ आपसे मिलूंगा.'

 


इसे भी पढ़ें- Modi सरकार के मजबूत सिपाही जिनके भरोसे BJP ने रखा मिशन 370 का लक्ष्य


 

प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर विश्वास जताया है कि आगामी चुनाव में जीतकर वह फिर से सत्ता में लौटेंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था.

युवाओं से ये अपील कर गए पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत को, जोश और ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है. हमारे युवा-साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे. मैं भी पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं से आग्रह करूंगा कि वे रिकार्ड संख्या में मतदान करें.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '18 का होने के बाद इन युवाओं को 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है. यानी यह 18वीं लोकसभा भी युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी. इसलिए आपके वोट का महत्व और बढ़ गया है. आम चुनावों की इस हलचल के बीच आप युवा न केवल, राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनिए, बल्कि इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी जागरूक बने रहिए. और याद रखिएगा- 'मेरा पहला वोट-देश के लिए.'

प्रधानमंत्री ने देश व समाज को प्रभावित करने वाले विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से भी आग्रह किया कि वे पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. 

क्यों बंद होगा मन की बात कार्यक्रम?
चुनाव आयोग के एमसीसी दिशानिर्देश सरकारों पर आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक-वित्त पोषित मंचों का उपयोग किसी ऐसी चीज के लिए करने पर रोक लगाती है जिनसे सत्तारूढ़ पार्टी का प्रचार हो या राजनीतिक लाभ मिले. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi Mann ki baat pm modi Nari Shakti Drone Didi