PM Narendra Modi भी हो गए फैन, जापानी लड़के ने इस अंदाज में बोली हिंदी, देखें वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 10:49 AM IST

पीएम के स्वागत के लिए यहां पहुंची एक महिला ने कहा, हमें जापान में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हुई.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की जापान यात्रा पर हैं. 23 मई सुबह वह टोक्यो के न्यू ओटानी होटल पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए अच्छी-खासी भीड़ जुटी हुई थी. पीएम से मुलाकात करने के लिए बच्चे भी पहुंचे हुए थे. यहां एक जापानी बच्चे ने पीएम से हिंदी में बात की जिससे वह काफी प्रभावित हुए. इस बच्चे का नाम रित्सुकी कोबायाशी है और यह इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है.

PM Narendra Modi ने बच्चे को ऑटोग्राफ देते हए उसकी तारीफ की और पूछा, वाह...आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं? पीएम से मिलकर काफी खुश हुआ उसने कहा, पीएम मोदी ने मेरा संदेश पढ़ा, जो मैंने कागज पर लिखा था और यही वजह है कि मैं बहुत खुश हूं यहां तक कि मुझे उनके ऑटोग्राफ भी मिले.

यह भी पढ़ें: Funny Wedding Video: इस आलसी दूल्हे को पूरी दुनिया कर रही है प्रणाम, मंडप पर की ऐसी हरकत

पीएम के स्वागत के लिए यहां पहुंची एक महिला ने कहा, हमें जापान में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हुई. वह बहुत पॉजिटिव एनर्जी वाली शख्सियत हैं. उन्होंने हमें हर जगह गौरवान्वित किया है. बता दें कि पीएम मोदी का स्वागत बहुत ही जोश के साथ हुआ. इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी गूंजे. पीएम अपनी यात्रा के दौरान यहीं ठहरेंगे. पीएम जापान के पीएम फुमयो किशिदा के निमंत्रण पर 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: पुरानी साइकल नहीं, जैसे Mercedes खरीद ली...दिल छू लेगा वीडियो

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi viral news viral content